डोरीगंज (छपरा) : गुरुवार की सुबह घर का कनेक्शन फिटिंग के दौरान करंेट लगने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के नौवाडीह जलालपुर गांव निवासी फुलेना पंडित का 25 वर्षीय पुत्र जितेंद्र पंडित बताया जाता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार घर में रात भर बिजली गुल रहने की वजह से युवक अहले सुबह ही वायर कनेक्शन की टेस्टिंग में लग गया था
जिसके दौरान अचानक प्रवाहित विद्युत धारा की चपेट में आकर अचेत हो गया. जिसे आनन-फानन में परिजन लेकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचे. जहां इलाज से पूर्व ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक मृत युवक ऑटो चलाकर परिवार का गुजर बसर कर रहा था जिसे तीन लड़की और एक लड़का है. जिसमें सबसे बड़ी लड़की 6 साल की है शेष तीन अभी नासमझ है मृतक पांच भाइयों में सबसे छोटा था पिता मजदूरी करते हैं. घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है.