13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाकू मार दूल्हे के पिता को किया जख्मी

दाउदपुर (मांझी) : थाना क्षेत्र के पिलुइ गांव में शनिवार की रात गोपालगंज से आयी बरात में आर्केस्ट्रा के दौरान हुई मारपीट में दूल्हे के पिता को चाकू मार कर घायल कर दिया गया. इस घटना के बाद बरातियो में भगदड़ मच गयी. बराती बिना विवाह कराये भाग निकले. लेकिन बराती को मढ़ौरा थाना पुलिस […]

दाउदपुर (मांझी) : थाना क्षेत्र के पिलुइ गांव में शनिवार की रात गोपालगंज से आयी बरात में आर्केस्ट्रा के दौरान हुई मारपीट में दूल्हे के पिता को चाकू मार कर घायल कर दिया गया. इस घटना के बाद बरातियो में भगदड़ मच गयी. बराती बिना विवाह कराये भाग निकले. लेकिन बराती को मढ़ौरा थाना पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस ने घायलों का उपचार कराकर लड़की पक्ष व लड़के पक्ष को थाना में बुलाकर मामला सुलझाया. बाद में दोनों पक्षों की रजामंदी के बाद मढ़ौरा गढ़देवी में मंदिर में दूसरे दिन शादी कराया गया.

पिलुइ गांव निवासी नागेश्वर सिंह की पुत्री की शादी गोपालगंज जिला के धर्मवाड़ी गांव के एसआइ श्याम बहादुर सिंह के पुत्र विकास कुमार उर्फ़ मिक्कु की बरात आयी थी. जहां द्वार पूजा के बाद बरात जनवासे में पहुंची. वहीं आर्केस्ट्रा के दौरान फरमाइशी गीतों को लेकर बराती-शराती के बीच विवाद में जम कर मारपीट हो गयी. जिसमें लड़के के पिता को चाकू लग गयी. उसी रात बराती पक्ष बिना शादी किये भाग खड़े हुए. इसकी जानकारी कन्या पक्ष को मिलते ही स्थानीय थाना व अन्य थाना को जानकारी दी. जहां मढ़ौरा थाना ने भाग रहे बराती को पकड़ लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें