13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियमितता को ले लोगों में रोष

विरोध . उपभोक्ताओं का हंगामा, घटनास्थल पर पहुंचे एसडीएम अमनौर : अमनौर हरनारायण पंचायत के एक जनवितरण दुकानदार द्वारा राशन वितरण करने में अनियमिततता बरते जाने को लेकर रविवार को दर्जनों उपभोक्ताओं ने जमकर हंगामा किया तथा जनवितरण विक्रेता के खिलाफ प्रदर्शन किया. उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत मोबाइल फोन से मढौरा एसडीओ को दिया. जिसके […]

विरोध . उपभोक्ताओं का हंगामा, घटनास्थल पर पहुंचे एसडीएम

अमनौर : अमनौर हरनारायण पंचायत के एक जनवितरण दुकानदार द्वारा राशन वितरण करने में अनियमिततता बरते जाने को लेकर रविवार को दर्जनों उपभोक्ताओं ने जमकर हंगामा किया तथा जनवितरण विक्रेता के खिलाफ प्रदर्शन किया. उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत मोबाइल फोन से मढौरा एसडीओ को दिया.
जिसके बाद मढौरा एसडीएम संजय राय के सूचना पर अमनौर थाने के एसआई संतोष रजक व पानापुर बीडीओ शशिभूषण कुमार मौके पर पहुंच आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया तथा उक्त पीडीएस दुकान से भंडारण पंजी, वितरण पंजी तथा एक दर्जन से अधिक राशन कार्ड जब्त किया. साथ ही राशन वितरण कर रहे जनवितरण प्रणाली विक्रेता माला जायसवाल के पति चन्देश्वर प्रसाद जयसवाल को हिरासत में ले कर पूछताछ के लिए थाने ले गयी.
उपभोक्ताओं का आरोप था कि एक माह का राशन देकर नवम्बर एवं दिसम्बर माह का कूपन मांगी जा रही थी और राशन कार्ड पर जबरन दो महीने का उठाव चढ़ाया जा रहा था. मामले की जांच करने आये पानापुर के बीडीओ शशिभूषण कुमार ने कहा कि इस मामले में उपभोक्ताओं की शिकायत दर्ज करायी गयी है. जिसकी जांच की जा रही है. इधर जनवितरण विक्रेता के पति चन्देश्वर प्रसाद जयसवाल ने उक्त आरोप को गलत बताया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि अमनौर प्रखंड के अंतर्गत आने वाले लगभग सभी पीडीएस दुकानों का हाल यही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें