अमनौर : फिल्मी स्टाइल में पीएचसी में घुस इलाज करा रहे घायल को ईंट-पत्थर से मार कर लहूलुहान कर अधमरा कर दिया. पुलिस द्वारा उपचार हेतु पीएमसीएच ले जाने के क्रम रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इलाज कर रहे चिकित्सक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीके चौधरी जान बचा कर थाना कैंपस में भागे और उक्त घटना की जानकारी पुलिस को दी. वहीं चिकित्सक सहित दो अन्य चिकित्साकर्मी ड्रेसर पप्पू कुमार सिंह व एएनएम माधुरी देवी भी घायल हो गये.
सूचना मिलने के बाद कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह थाना क्षेत्र के गरौल गांव में मछली पकड़ने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. एक पक्ष के सभी घायल दिनेश राय, महेश राय व भीष्म राय का उपचार अमनौर पीएचसी में किया गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उन तीनों को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष के घायल सूरज साह का उपचार किया जा रहा था,
तभी तीन-चार बाइकों पर छह-सात की संख्या में आये लोगों ने पीएचसी में घुस घायल सूरज को पत्थर-ईंट से मारकर अधमरा कर दिया. घटना से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गयी. पुलिस के पहुंचने के पहले ही सभी आरोपित फरार हो गये. पीएमसीएच ले जाने के क्रम में सूरज साह की मौत हो गयी. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी.