मांझी : मांझी के प्रसिद्ध रामघाट, डुमाईगढ़ घाट, थाना घाट, ताजपुर, डुमरी समेत सरयू नदी के किनारे स्थित छठ घाटों के समतलीकरण तथा सौन्दर्यीकरण का काम युद्धस्तर स्थानीय पूजा समितियो की ओर से कराया जा रहा है. गुरुवार को रामघाट पर जेसीबी की सहायता से घाट तथा मांझी चट्टी से घाट तक जाने वाले रास्ते को समतल किया जा रहा है.
राम घाट तथा थाना घाट पर रखे गये लाल बालू को स्थानीय प्रशासन ने पूरी तरह हटा लिया है. हालांकि रेल परिसर में पार्किंग वाले स्थान पर अब भी बालू भरा पड़ा है. प्रशासन इस बार दलन सिंह उच्च विद्यालय तथा मांझी रेलवे स्टेशन परिसर में पार्किंग की व्यववस्था कर रहा है. उधर सोना सती घाट, थाना घाट तथा डुमाईगढ़ घाट पर अधिक गहरा पानी रहने के चलते इसे खतरनाक घाट घोषित किया गया है. इन तीनो घाटों पर दलदल तथा गहरे पानी होने के कारण घाट को खतरनाक घोषित किया गया है.
सभी घाटो पर मोटर नाव व दो-दो गोता खोरों की तैनाती की गयी हैं. ताजपुर में मुखिया सुरेन्द्र सिंह, घोरहट के गुड्डू सिंह, मांझी के विभिन्न घाटों पर क्रमशः राहुल गुप्ता, अख्तर अली, गोपाल शर्मा, ललन यादव, लवजी सिंह, मोती यादव संबंधित घाटों पर छठ व्रतियों को समुचित सुविधा जुटाने में जुटे हुए हैं. जगह-जगह पर तोरणद्वार बनाये जा रहे हैं. छठ घाट जाने वाली सड़कों को दुरुस्त कराने के लिए सीओ सिद्धनाथ सिंह, बीडीओ सूरज कुमार सिंह, थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक लगातार प्रयासरत हैं.