9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के साथ छह गिरफ्तार

सफलता. एक साथ कई कांडों का हुआ खुलासा, पुरस्कृत होंगे पुलिसकर्मी अपराधियों के पास से लूट के आभूषण बरामद छपरा (सारण) : सारण पुलिस ने एक साथ कई अपराधियों को गिरफ्तार करने और कई लूटकांडों का एक साथ खुलासा करने में महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है. अपराधियों के पास से लूट का आभूषण और अवैध […]

सफलता. एक साथ कई कांडों का हुआ खुलासा, पुरस्कृत होंगे पुलिसकर्मी

अपराधियों के पास से लूट के आभूषण बरामद
छपरा (सारण) : सारण पुलिस ने एक साथ कई अपराधियों को गिरफ्तार करने और कई लूटकांडों का एक साथ खुलासा करने में महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है. अपराधियों के पास से लूट का आभूषण और अवैध हथियार, मोबाइल आदि बरामद किया गया है. इस अाशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने संवाददाता सम्मेलन में बुधवार को दी. इस मौके पर एएसपी मनीष भी मौजूद थे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गये अपराधी गड़खा थाना क्षेत्र के हसनपुर (जानकी नगर) में किराना व्यवसायी के घर हुई डकैती में शामिल थे. इसके अलावा पिछले माह तरैया, अमनौर और कोपा में हुई डकैती लूट की घटनाओं में शामिल थे.
पकड़े गये अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस, चार खोखा, एक नैनो कार, चार मोबाइल बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि पकड़े गये सभी अपराधी पेशेवर है और नट गिरोह के साथ मिलकर डकैती की घटनाओं को अंजाम देते है. गड़खा के हसनपुर गांव में सभी अपराधी डकैती की घटना को अंजाम देने बोलेरो और नैनो कार ले गये थे. कार में सवार अपराधी पकड़ लिये गये, लेकिन बोलेरो पर सवार अपराधी भाग निकले जिनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. छापेमारी टीम में गड़खा थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार, खैरा थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार, भेल्दी थानाध्यक्ष खालिद अख्तर, पुअनि राजीव रंजन सिंह, पुअनि ललन प्रसाद सिंह, पुसअनि सुनिल कुमार सिंह शामिल थे.
नट गिरोह के साथ मिलकर करते हैं अपराध : पकड़े गये सभी अपराधी पेशेवर हैं. नट गिरोह के साथ मिलकर डकैती की घटना को अंजाम देते हैं. गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस के समक्ष कई राज उगले है. आम तौर पर नट गिरोह अलग-अलग करते थे. पहली बार यह बात सामने आयी है कि नट गिरोह के साथ मिलकर पेशेवर अपराधी भी लूट व डकैती की घटना को अंजाम देते है. अपराधकर्म की घटनाओं को अंजाम देने के लिए इन्हीं अपराधियों की ओर से हथियार उपलब्ध कराया जाता है.
संभावित ठिकानों पर छापेमारी तेज : इस गिरोह में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी तेज कर दी गयी है. गड़खा की घटना में करीब 18 अपराधी शामिल थे, जिसमें नट गिरोह के एक दर्जन अपराधी भी थे. अबतक नट गिरोह का कोई सदस्य नहीं पकड़ा गया है. हालांकि पुलिस ने नट गिरोह के सदस्यों की पहचान कर लिया है. पुलिस टीम में 6-7 थाने के थानाध्यक्षों को शामिल किया गया है. इसकी मॉनिटरिंग एएसपी मनीष कर रहे है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है.
पकड़े गये अपराधी हसनपुर में किराना व्यवसायी के घर हुई डकैती में थे शामिल
इनकी हुई गिरफ्तारी
एसपी ने बताया कि खैरा थाना क्षेत्र के खोदाइबाग के वीरेंद्र प्रसाद के पुत्र सोनू कुमार,जलालपुर थाना क्षेत्र के नूूननगर निवासी सन्नी उर्फ राहुल , तरैया थाना क्षेत्र के नेवारी गांव के हरिशंकर सिंह के पुत्र दिलीप कुमार सिंह, देवरिया गांव के शिवपूजन राय के पुत्र सिकंदर राय, फरीदपुरा गांव के शिवपूजन सिंह के पुत्र मुकेश सिंह और तरैया का छठ्ठू मांझी का पुत्र प्रभात मांझी शामिल है. सभी गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया गया. एसपी ने बताया कि अपराधियों को
गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जायेगा. घटना के तुरंत बाद अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस टीम की तत्परता से अपराधियों को तत्काल पकड़ा गया है. अपराधियों के पास से अवैध हथियार और लूट का सामान भी बरामद किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें