21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर को स्वच्छ बनाने की कवायद शुरू अभियान

छपरा : शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर पर्षद की ओर से जल्द ही अभियान चलाया जायेगा. नगर निगम बनने की दहलीज पर खड़ा छपरा नगरपालिका अब नये रोड मैप के आधार पर छपरा को स्वच्छ बनाने की पहल में जुट गया है. उपलब्ध संसाधनों के साथ नगर परिषद के कर्मी युद्ध स्तर पर […]

छपरा : शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर पर्षद की ओर से जल्द ही अभियान चलाया जायेगा. नगर निगम बनने की दहलीज पर खड़ा छपरा नगरपालिका अब नये रोड मैप के आधार पर छपरा को स्वच्छ बनाने की पहल में जुट गया है. उपलब्ध संसाधनों के साथ नगर परिषद के कर्मी युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाएंगे. वहीं आगामी छठ पूजा को देखते हुए विभिन्न छठ घाटों एवं चौक-चौराहों पर सफाई को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा.

जल्द ही बनेगा रोड मैप : नगर परिषद छपरा की ओर से शहर के सफाई व्यवस्था को लेकर जल्द ही रोड मैप तैयार किया जायेगा. गली-मोहल्लों की नियमित सफाई तथा नालों से जल निकासी व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए नप कर्मियों को विशेष दिशा निर्देश दिये जायेंगे. विभाग के पास सफाई करने के जितने भी साधन उपलब्ध है. उसका हर इलाके में उपयोग सुनिश्चित कर सफाई अभियान को गति प्रदान की जाएगी.
लोगों को किया जाएगा जागरूक : छपरा नगर परिषद शहर के साफ-सफाई के लिए आम लोगों को भी जागरूक करने का प्रयास करेगा. नगर परिषद की ओर से प्रायः सभी मुहल्लों में कचड़ा फेंकने के लिए डस्टबीन लगाये गए हैं पर कई जगहों पर रखरखाव में कमी या जागरूकता के आभाव में लोग डस्टबीन का बहुत कम इस्तेमाल करते हैं. नगर परिषद डस्टबीन की नियमित सफाई के साथ-साथ आम लोगों को उपयुक्त स्थान पर ही कचड़ा फेंकने को लेकर जागरूक करेगा.
मुख्य बाजार होंगे चकाचक : शहर के मुख्य बाजारों को चिन्हित कर वहां सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा. छपरा के हथुआ मार्केट, सरकारी बाजार, मौना चौक, गुदरी बाजार, साहेबगंज जैसे मुख्य बाजारों में अतिरिक्त डस्टबीन लगाया जाएगा. साथ ही इन बाजारों की प्रतिदिन सफाई हो सके इस व्यवस्था को भी सुनिश्चित किया जाएगा.
डोर टू डोर सर्विस में आएगी गति : विगत एक वर्ष से छपरा के सभी वार्डों में घर से प्रतिदिन का कचड़ा कलेक्ट करने के लिए डोर टू डोर सर्विस शुरू की गई थी. कई कारणों से यह सुविधा वार्डों में नियमित ढंग से नहीं चल सकी. हालांकि इस बार नगर परिषद की ओर से सुनियोजित तरीके से पुनः इस व्यवस्था को बहाल किया गया है.
सभी मुहल्लों में डोर टू डोर सर्विस प्रदान करने के लिये सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई गयी है. नगरपरिषद की ओर से जल्द ही शहर से दूर कचड़ा डंपिंग की व्यवस्था की जाएगी. सरकारी बस स्टैंड के पास हो रहे डम्पिंग से आये दिन लोगों को समस्याएं हो रही है, जिसे देखते ही शहरी क्षेत्र से दूर सुरक्षित स्थान का चयन कर कचड़ा डंपिंग जोन बनाया जाएगा. छठ पूजा को लेकर सफाई हेतु विशेष तैयारी की गई है. शहर के सभी घाट तथा तालाबों के साफ़-सफाई के निर्देश दिये गये है. साथ ही गली-मुहल्लों तथा छठ घाट तक जाने वाले रास्तों को भी साफ़ किया जा रहा है. जिन छठ घाटों पर अत्यधिक भीड़ होती है. वहां अतिरिक्त कर्मियों को लगाकर जल्द से जल्द व्यवस्थित कर दिया जायेगा.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से नगर परिषद शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. लोगों को जागरूक कर शहर को साफ रखने का प्रयास किया जा रहा है. हर वार्डों में पर्याप्त मात्रा में डस्टबीन की व्यवस्था की गयी है.
अंजय राय, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद
छठ पूजा को लेकर साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की गई है. कर्मियों को दिशा निर्देश दिया गया है. छठ के बाद शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए हर वार्ड में जागरूकता अभियान चलाने की योजना है.
शोभा देवी, मुख्य पार्षद, नगर पर्षद, छपरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें