विद्युत आपूर्ति. शहरी क्षेत्र में छह घंटे भी नहीं मिल रही बिजली
Advertisement
बाढ़ के बाद विद्युत संकट ने बढ़ायीं लोगों की मुश्किलें
विद्युत आपूर्ति. शहरी क्षेत्र में छह घंटे भी नहीं मिल रही बिजली छपरा (सारण) : अब जिले में विद्युत संकट ने गंभीर रूप ले लिया है. शहरी क्षेत्र में भी छह घंटे बिजली नहीं मिल पा रही है. इस वजह से उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गयी है. विद्युत संकट का मुख्य वजह मांग के अनुरूप […]
छपरा (सारण) : अब जिले में विद्युत संकट ने गंभीर रूप ले लिया है. शहरी क्षेत्र में भी छह घंटे बिजली नहीं मिल पा रही है. इस वजह से उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गयी है. विद्युत संकट का मुख्य वजह मांग के अनुरूप विद्युत आपूर्ति का नहीं होना है. इस जिले को फिलहाल 100 मेगावाट विद्युत जरूरत है, लेकिन फिलहाल इस जिले को 20 मेगावाट विद्युत की भी आपूर्ति नहीं हो रही है. शहरी क्षेत्र में कम से कम 20 घंटा और ग्रामीण इलाकों में 16 घंटे विद्युत की आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया है.
विद्युत की आपूर्ति कम होने के कारण शहरी क्षेत्र में ही विद्युत की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. हालांकि विभागीय अधिकारियों ने दावा किया कि मंगलवार से विद्युत आपूर्ति में सुधार हुआ है, लेकिन छपरा शहर, रिविलगंज, मांझी, जलालपुर, बनियापुर, लहलादपुर में पर्याप्त बिजली अभी भी नहीं मिल रही है. मंगलवार को करीब 30 मेगावाट विद्युत की आपूर्ति हुई. सोमवार को महज 10 मेगावाट ही बिजली मिल सका.
तीन माह में चालू होगा अमनौर ग्रिड : जिले के अमनौर में नवनिर्मित पावर ग्रिड को अगले तीन माह में चालू कर दिया जायेगा. पावर ग्रिड का कार्य करीब पूर्ण हो चुका है. इसके लिए विद्युत लाइन लगाने का कार्य अभी अधूरा है, जो तीन माह में पूरा हो जायेगा. एकमा ग्रिड विद्युत पावर ग्रिड से मांझी तथा लहलादपुर प्रखंड को जोड़ा जायेगा. इसके लिए विद्युत लाइन लगाने का कार्य चल रहा है. एकमा सब ग्रिड का विस्तार किया जायेगा और क्षमता बढ़ायी जा रही है.
बिल सुधार का कार्य स्थगित : विद्युत विपत्रों में गलतियों को ठीक करने का कार्य मंगलवार को ठप रहा. आगामी तीन सितंबर तक विद्युत विपत्र ठीक करने का कार्य स्थगित रहेगा. इस वजह से उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गयी है. विपत्र में सुधार नहीं होने से उपभोक्ता बकाया राशि जमा नहीं कर पा रहा है. जिससे राजस्व संग्रह का कार्य भी प्रभावित हो रहा है.
बाढ़ के पानी में डूबा ग्रिड का फाइल फोटो.
क्या कहते हैं अधिकारी
मांग के अनुरूप विद्युत आपूर्ति नहीं होने के कारण निर्धारित समय तक विद्युत आपूर्ति करने में बाधा उत्पन्न हो रही है. आज से इसमें सुधार हो रहा है. जल्द ही निर्धारित समय तक आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगा.
चंद्रशेखर कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता, छपरा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement