22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छेड़खानी से परेशान छात्राओं ने मनचलों को दी कड़ी सिख, सैंडिल टूटने तक की पिटाई

छपरा: बिहार के छपरा में सोमवार को छात्राओं ने मनचलों को कड़ी सीख देतेहुएजमकरपिटाई करदी. दरअसल, शहरके प्रभुनाथ नगर की तीन-चार छात्राएं ट्यूशन पढ़कर घर वापस लौट रही थी. इसी दौरान सर्किट हाउस के पास पहलेसे कुछ मनचले खड़े थे.सभीने छात्राओं को देख फब्तियां कसनाशुरू कर दिया. हालांकि छात्राओं ने पहले तो मनचलोंकेइन हरकत परध्यान […]

छपरा: बिहार के छपरा में सोमवार को छात्राओं ने मनचलों को कड़ी सीख देतेहुएजमकरपिटाई करदी. दरअसल, शहरके प्रभुनाथ नगर की तीन-चार छात्राएं ट्यूशन पढ़कर घर वापस लौट रही थी. इसी दौरान सर्किट हाउस के पास पहलेसे कुछ मनचले खड़े थे.सभीने छात्राओं को देख फब्तियां कसनाशुरू कर दिया. हालांकि छात्राओं ने पहले तो मनचलोंकेइन हरकत परध्यान नहीं दियाऔर वहां से आगे बढ़ना शुरू कर दिया. छात्राओंकापीछा करतेहुए मनचले फिर से कमेंटकरनेलगे.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसपर नाराजगी जाहिर करते हुए छात्राओं ने पहले तो उन्हें चेताया. उसपर भी जब मनचले नहीं माने तो छात्राएं उनपर टूट पड़ी और सैंडिल व लात-घुसों से उनकीपिटाई शुरू कर दी. छात्राओं ने एक-एक कर सभी मनचलों की सैंडिल व लात-घुसों से पिटाई शुरू कर दी. सैंडिल और जूते टूटने तक छात्राओंने मनचलों की पिटाई की. इसके बाद छात्राओं का रौद्र रूप देख सभी भागने लगे.लेकिनइनमेंसे एक मनचला छात्राओं के हाथ चढ़ गया.

छात्राओं ने उसके शर्ट व गंजी को पकड़ घसीटते हुए थाने ले जाने लगी. हालांकि रास्ते में जब उसने ऐसी गलती दुबारा नहीं करेंगे की कसमें खाने के साथ ही कान पकड़ा तब छात्राओं ने उसे बख्शा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें