मांझी : दोस्तों के साथ बाढ़ का नजारा देखने गये मांझी के किशोर की सोंधी नदी की तेज धारा मे बह कर मौत हो गयी. घटना रिविलगंज थाना क्षेत्र के सिरिसिया की है. मृतक मांझी थाना क्षेत्र के संतधरनी नगर निवासी कादिर अंसारी का 15 वर्षीय पुत्र मोजमिल बताया जाता है. मृतक गुरुवार के दिन अपने चार-पांच दोस्तों के साथ सिरिसिया बाढ़ का नजारा देखने गया था. इसी बीच सोंधी नदी की तेज धार की चपेट मे आ गया.
अपने साथी को नदी की तेज धार में बहते देख दोस्तों ने शोर मचाया. लेकिन तब तक वह बह किसी पुलिया मे फस गया. वह दलन सिंह उच्च विद्यालय के 9 वीं का छात्र था. मौत की खबर मिलते ही घर मे कोहराम मच गया. परिजनो की चीख से पूरा गांव मे मातम छा गया. मांझी तथा रिविलगंज के प्रशासन के सहयोग से शव को करीब दो घंटे बाद बाढ़ के पानी से ढूढ़ कर निकाला गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.