दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को निकालता क्रेन.
Advertisement
बाढ़ के कारण एनएच 85 पर बढ़ रही हैं दुर्घटनाएं
दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को निकालता क्रेन. छपरा (सारण) : छपरा-सीवान एनएच 85 पर बाढ़ का पानी आ जाने से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं. बुधवार की रात को भी दो ट्रक मेथवलिया गांव के पास दो ट्रक पलट गये, जिसे क्रेन के सहारे बाहर निकाला गया. एक ट्रक पर दवा लदा था. दुर्घटना के बाद ट्रक […]
छपरा (सारण) : छपरा-सीवान एनएच 85 पर बाढ़ का पानी आ जाने से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं. बुधवार की रात को भी दो ट्रक मेथवलिया गांव के पास दो ट्रक पलट गये, जिसे क्रेन के सहारे बाहर निकाला गया. एक ट्रक पर दवा लदा था. दुर्घटना के बाद ट्रक पर लदे दवा को अज्ञात लोगों ने लूट लिया. एक ट्रक खाली था. अब तक आधा दर्जन से अधिक वाहन मेथवलिया गांव के पास दुर्घटना के शिकार हो चुके है. चार दिनों के अंदर दुर्घटना के बाद चार ट्रकों पर लदे सामान लूटा जा चुका है.
रविवार की रात गेहूं लदे एक ट्रक को लूट लिया गया. सोमवार की रात रसोई गैस के खाली सिलंडर लेकर जा रहा ट्रक पलट गया जिसके बाद ट्रक पर लदे खाली सिलिंडर को लूट लिया गया. मंगलवा की रात एक ट्रक पलट गया. उस पर भतुआ लदा था, जिसे लोगों ने लूट लिया. बुधवार की रात को दवा लेकर जा रहा ट्रक पलट गया.
दुर्घटना के बाद उस पर लदे दवा को लूट लिया गया. छपरा-सीवान पथ पर मेथवलिया गांव से लेकर मुकरेड़ा तक दुर्घटना जोन बना हुआ है. एनएच 85 के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. इसके लिए सड़क के दक्षिण साइड में आधा हिस्सा को खोदा गया है. इसी स्थान पर सड़क पर दो से तीन फुट ऊंचा पानी बह रहा है.
इस वजह से दुर्घटनाएं हो रही है. यहां हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के प्रति पुलिस प्रशासन उदासीन बना हुआ है. सड़क का निर्माण करा रही कंपनी ने भी सड़क पर खतरे से अगाह करने का चिह्न नहीं लगाया है. फिलहाल एनएच 85 पर मेथवलिया से मुकरेड़ा के बीच बाढ़ का पानी बह रहा है. लोग जान जोखिम में डालकर इस पथ से सफर करने को विवश है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement