जब्त की शराब व शराब की आशंका में ट्रक से समान उतार कर की गयी जांच.
Advertisement
तीन लाख की शराब बरामद
जब्त की शराब व शराब की आशंका में ट्रक से समान उतार कर की गयी जांच. छपरा (सारण) : नगर थाना पुलिस ने करीब तीन लाख रुपये मूल्य की विदेशी शराब सोमवार को जब्त की है. गुप्त सूचना के आधार पर शहर के मुख्य इलाके में शुमार योगिनिया कोठी के पास किराये के मकान में […]
छपरा (सारण) : नगर थाना पुलिस ने करीब तीन लाख रुपये मूल्य की विदेशी शराब सोमवार को जब्त की है. गुप्त सूचना के आधार पर शहर के मुख्य इलाके में शुमार योगिनिया कोठी के पास किराये के मकान में पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान 764 बोतल शराब (कुल 202 लीटर 800 एमएल) बरामद की गयी. 50 कार्टून विभिन्न ब्रांडों की शराब छिपा कर रखी गयी थी और बिक्री की जा रही थी.
दोपहर के समय नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. योगिनिया कोठी हनुमान मंदिर के पीछे पंडित जी के मकान में शराब का धंधा चल रहा था. उक्त मकान के कुछ भाग को उसी मुहल्ले के राजन कुमार ने किराये पर ले रखा था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली की पंडित जी के मकान में शराब का कारोबार चल रहा है. राजन कुमार पहले योगिनिया कोठी के पास प्यासा बीयर बार चलाता था.
अब वहीं शराब का धंधा कर रहा है. छापेमारी के दौरान धंधेबाज बच निकला. फरार धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. इस मामले में राजद कुमार के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
ट्रक से शराब ले जाने की सूचना निकली गलत : हरियाणा नंबर की एक ट्रक से शराब ले जाने की सूचना पर नगर थाना की पुलिस घंटों परेशान रही. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ट्रक से शराब ले जाया जा रहा है. इस सूचना पर पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया. ट्रक को पकड़ कर थाना लाया गया.
थाने में मजिस्ट्रेट के समक्ष जांच की गयी, लेकिन जांच के दौरान उसमें शराब नहीं मिला. उसमें पशुओं का दाना लदा था. पुलिस ने ट्रक जांच की वीडियोग्राफी भी करायी. जांच के उपरांत ट्रक को पुलिस ने छोड़ दिया.
कई स्थानों पर छापेमारी : काफी मात्रा में विदेशी शराब की बरामदगी के बाद पुलिस ने शहर के कई स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी. शहर के कई ठिकानों पर पुलिस देर शाम तक छापेमारी करती रही. योगिनिया कोठी में कई स्थानों पर पुलिस ने छापेमारी की. इसके अलावा भी कई अन्य स्थानों पर जांच की. इसके अलावा दूसरे राज्यों से आने वाले मालवाहक बड़े वाहनों की भी जांच तेज कर दी गयी है.
अवैध शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार : तरैया. थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में तरैया थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध शराब के साथ दो को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अवैध शराब व्यवसायियों में पोखरेड़ा के जगदीश मांझी व बनिया हसनपुर के राजदेव सहनी को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया. तरैया थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दो स्थानों पर छापेमारी की गयी.
बनिया हसनपुर निवासी राजदेव सहनी के घर से पांच लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. वही पोखरेड़ा निवासी जगदीश मांझी के घर से पांच लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. दोनों गिरफ्तार अपने घर में अवैध शराब का धंधा करते थे. सअनि फसी आलम ने दोनों अवैध शराब व्यवसायियों के खिलाफ तरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि तीन लाख रुपये मूल्य की विदेशी शराब 764 बोतल बरामद की गयी है और एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. फरार धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. योगिनिया कोठी के पास किराये के मकान में शराब का धंधा चल रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement