दुखद. रविवार से ही घर से लापता थी चार वर्षीया जोया
Advertisement
बच्ची की सिर कटी लाश मिली
दुखद. रविवार से ही घर से लापता थी चार वर्षीया जोया परिवार पर टुटा गमों का पहाड़ पूर्व मुखिया के शिक्षक भाई की थी पुत्री छपरा/गड़खा : हकमा गांव के एक खेत में करीब चार साल की बच्ची की सिरकटी लाश मिलने से सनसनी फैल गयी. बच्ची हकमा गांव निवासी पूर्व मुखिया खुर्शिद सेराज के […]
परिवार पर टुटा गमों का पहाड़
पूर्व मुखिया के शिक्षक भाई की थी पुत्री
छपरा/गड़खा : हकमा गांव के एक खेत में करीब चार साल की बच्ची की सिरकटी लाश मिलने से सनसनी फैल गयी. बच्ची हकमा गांव निवासी पूर्व मुखिया खुर्शिद सेराज के छोटे भाई शिक्षक रेयाज अहमद हाशमी कि पु़त्री जोया फारुक थी, जो रविवार से लापता थी. रविवार की दोपहर जोया के पिता रेयाज अहमद बाहर से घर आये और अपनी पुत्री को खोजा तो नहीं मिली. आसपास के लोगों से पूछने पर भी पता नहीं चलने पर परिजन खोज बीन करने लगे. देर शाम तक पता नहीं चलने पर इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी.
बुधवार की सुबह उसी गांव के लोटन मियां सब्जी और धान के खेत में देखने गये तो उनके खेत में एक सिरकटी लाश पड़ी हुई थी. इसकी सूचना रेयाज अहमद को दी गयी. उनलोगों ने शव को देख कर पहचाना और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच कर श्वान दस्ता को बुलाया. सफलता नही मिलने मुजफ्फरपुर से एफएसएल टीम को बुलाया गया. टीम ने मामले की छानबीन की. इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह कि चर्चा हो रही है. अभिभावक सहमे हुए हैं. पुलिस मामले कि छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement