छपरा (सारण) : इस वर्ष आकाशीय बिजली (ठनका) गिरने से करीब एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. ठनका गिरने से जानमाल की हो रही क्षति रोकने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने व्यापक कार्य योजना बनायी है. इससे बचाव के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया गया है. सरकार के निर्देश के आलोक में स्कूली बच्चों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा और इसके बचाव के उपाय बताये जायेंगे. खासकर बारिश होने और आकाशीय बिजली तड़कने-चमकने पर बरती जाने वाली सावधानी से अवगत कराया जायेगा.
एक पखवारे में कई लोगों की जा चुकी है जान
एक पखवारे के अंदर ठनका गिरने से एक दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है. मकेर, परसा, मढ़ौरा, इसुआपुर, पानापुर, तरैया, एकमा, बनियापुर, मांझी समेत अन्य स्थानों पर ठनका गिरने से जानमाल की क्षति पहुंच चुकी है.
प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जायेगा. खास कर ठनका गिरने से होनेवाली जान-माल की क्षति रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है.
शिव कुमार पंडित, प्रभारी पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन विभाग, सारण, छपरा
