जिप चुनाव. अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए समाहरणालय में बनी रही गहमा-गहमी
Advertisement
पुलिस छावनी में तब्दील रहा कलेक्ट्रेट
जिप चुनाव. अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए समाहरणालय में बनी रही गहमा-गहमी छपरा (सदर) : जिला पर्षद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर चुनाव को लेकर सुबह से ही समाहरणालय परिसर में धारा 144 लागू थी. किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को समाहरणालय परिसर खास कर समाहरणालय सभाकक्ष की ओर जाने की अनुमति नहीं थी. निर्वाची […]
छपरा (सदर) : जिला पर्षद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर चुनाव को लेकर सुबह से ही समाहरणालय परिसर में धारा 144 लागू थी. किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को समाहरणालय परिसर खास कर समाहरणालय सभाकक्ष की ओर जाने की अनुमति नहीं थी.
निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम दीपक आनंद के निर्देश पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की व्यवस्था की गयी थी. प्राधिकृत
पदाधिकारियों एवं कर्मियों के अलावा सभी 46 निर्वाचित जिला पार्षदों को जीत का प्रमाणपत्र दिखाने के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही थी.
हालांकि जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा शपथ ग्रहण एवं अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर चुनाव की प्रक्रिया के लिए जो कार्यक्रम निर्धारित किया गया था, उससे काफी कम समय में ही दोनों पदों के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी होने व अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के शपथ ग्रहण के बाद एक बजे से ही पुलिस छावनी में तब्दील समाहरणालय परिसर पुन: सामान्य दिनों की तरह दिखने लगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement