छपरा (सदर) : सारण जिला पर्षद अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष पद पर चुनाव में एक बार फिर पूर्व सांसद व राजद के कद्दावर नेता प्रभुनाथ सिंह का जलवा रहा. अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष पद पर विजयी उम्मीदवारों या अन्य जिला पार्षदों की माने तो सभी ने विजय का श्रेय पूर्व सांसद श्री सिंह को दिया. कुछ जिला पार्षदों की मानें तो श्री सिंह की रणनीति कमोबेश अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन की थी.
परंतु, अध्यक्ष पद पर नामांकन के दौरान अंत-अंत तक इसुआपुर भाग एक की महिला जिला पार्षद गीता सागर राम ने नामांकन पत्र दाखिल कर चुनाव की नौबत ला दी. निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम दीपक आनंद द्वारा निर्धारित अवधि में जिला पार्षद मीना अरुण के द्वारा अध्यक्ष पद पर नामांकन के साथ ही अन्य किसी जिला पर्षद सदस्य द्वारा नामांकन करने की बात पूछी, जिस पर गीता सागर राम ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
उपाध्यक्ष पद के लिए रणनीति निर्विरोध निर्वाचन की ही थी, परंतु जिप के पूर्व उपाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह उर्फ चुन्नू ने किसी की न सुनते हुए उपाध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी ठोकर दी. पर पूर्व उपाध्यक्ष को महज 10 वोटों पर ही संतोष करना पड़ा. मालूम हो कि पंचायती राज व्यवस्था के बाद वर्ष 2006-2011 तथा 2016 में जिला पर्षद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के चुनाव में पूर्व सांसद श्री सिंह ने कमोबेश अपनी रणनीति से ही अपने चहेते जिला पर्षद सदस्य को अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर आसीन कराने में सफलता पायी है.