21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी दर से अधिक में बिक रहे एलइडी बल्ब

निर्धारित दर 85 रुपये प्रति बल्ब के बदले 105 से 110 रुपये तक हो रही वसूली जल्द ही प्रखंड स्तर पर भी ऊर्जा बचाव अभियान के तहत एलइडी बल्ब का होना है वितरण छपरा (सदर) : विद्युत विभाग के निर्देश के आलोक में उपभोक्ताओं को 85 रुपये प्रति एलइडी बल्ब के हिसाब से उपभोक्ताओं को […]

निर्धारित दर 85 रुपये प्रति बल्ब के बदले 105 से 110 रुपये तक हो रही वसूली

जल्द ही प्रखंड स्तर पर भी ऊर्जा बचाव अभियान के तहत एलइडी बल्ब का होना है वितरण
छपरा (सदर) : विद्युत विभाग के निर्देश के आलोक में उपभोक्ताओं को 85 रुपये प्रति एलइडी बल्ब के हिसाब से उपभोक्ताओं को अधिकतम 10 एलइडी बल्ब उपलब्ध कराया जाना है. ऊर्जा की बचत के लिए यह काम छपरा शहरी क्षेत्र में शुरू भी है. परंतु, इस धंधे में भी भ्रष्टाचार में अपना रास्ता ढूंढ लिया है. कहीं-न-कहीं संबंधित एजेंसी या विभाग की कमी की वजह से एलइडी बल्ब 20 से 25 रुपये ज्यादा पर खुले बाजार में बेचा जा रहा है. हालांकि, इसकी वजह विभाग के लोग में आमजनों में एक ओर जहां जानकारी का अभाव मानते हुए वैसी दुकानों से बल्ब नहीं खरीदने की अपील कर रहे हैं. साथ ही यह भी कहते हैं
कि इसकी शिकायत यदि विभागीय फोन पर लोग देते हैं, तो निश्चित तौर पर ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
विबो कंपनी को सारण जिले में एलइडी बल्ब उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी : विद्युत विभाग के परियोजना अभियंता प्रशांत सिंह की मानें, तो विबो कंपनी को सारण जिले में एलइडी बल्ब उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी दी गयी है. विभाग के द्वारा खोले गये काउंटर पर अपना पहचान पत्र लाकर उपभोक्ता एलइडी बल्ब ले सकते हैं. यह यह बल्ब नौ वार्ड का है तथा तीन वर्षों तक यदि इसमें कोई भी गड़बड़ी होती है, तो वितरण केंद्र पर आकर बल्ब को बदलने की सुविधा दी गयी है.
शहर में दो से तीन दुकानों पर हो रही ज्यादा मूल्य पर बिक्री : विभाग के द्वारा उपलब्ध कराये जानेवाले इस एलइडी बल्ब को किसी भी कीमत पर दुकानों के माध्यम से बिक्री नहीं करनी है. परंतु, विभागीय मिलीभगत से यह धंधा चल रहा है. इसके तहत दुकानदार को यदि कोई ग्राहक अपना परिचय पत्र देता है तो एक-दो बल्ब खरीदने पर 110 रुपये प्रति एलइडी बल्ब के हिसाब से तथा 10 बल्ब खरीदता है तो 105 रुपये प्रति बल्ब के हिसाब से वसूली करते है. कंपनी के परियोजना अभियंता भी मानते हैं कि पटना, झारखंड से कुछ दुकानदारों द्वारा संबंधित कंपनी के बल्ब लाकर बेचे जा रहे हैं. इस संबंध में शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी. हालांकि बाजार के सूत्रों की मानें, तो वितरण से जुड़े कुछ पदाधिकारियों द्वारा ही ऐसे दुकनदारों को गलत तरीके से बल्ब उपलब्ध करा कर नाजायज वसूली करायी जा रही है.
प्रखंड स्तर पर भी वितरण केंद्र शीघ्र खोले जायेंगे
ऊर्जा बचाव अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं में भी इसके प्रति जागरूक करने हेतु तथा उनकी सुविधा के लिए प्रखंड स्तर पर एलइडी बल्ब सरकारी स्तर पर वितरण का काम शीघ्र शुरू किया जायेगा. परियोजना अभियंता की मानें, तो उपभोक्ताओं को ग्रामीण स्तर पर सुविधा के उद्देश्य से ही शीघ्र प्रखंड स्तर पर एलइडी बल्ब वितरण केंद्र खोला जायेगा. इसके लिए एक-दो दिनों में ही जिला पदाधिकारी से मिल कर सभी आवश्यक व्यवस्था कर ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें