छपरा (कोर्ट) : प्रखंड प्रमुख चुनाव को लेकर मारपीट व जानलेवा हमला किये जाने के एक मामले में अभियुक्त बनाये गये पूर्व जदयू विधायक की अग्रिम जमानत याचिका पर जिला जज के न्यायालय में सुनवाई हुई. शनिवार को जिला जज रमेश तिवारी ने अमनौर के पूर्व जदयू विधायक कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह एवं सहयोगी गुड्डू सिंह की संयुक्त जमानत याचिका संख्या 1546/16 पर सुनवाई करते हुए याचिका को अग्रेतर सुनवाई के लिए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम के न्यायालय में स्थानांतरित कर दिया है.
परसा थाने के फतेहपुर निवासी देवी लाल ने 9 जून, 2016 को परसा थाना कांड संख्या 105/16 में एक प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उपरोक्त दोनों पर भादवि की धारा 147, 148, 149, 341, 323 और 307 के तहत मारपीट, गाली-गलौज व जानलेवा हमले के प्रयास का अभियुक्त बनाया है. आरोप में कहा है कि प्रखंड प्रमुख के चुनाव को लेकर अभियुक्तों ने उन पर हमला किया है.