नगरा : खैरा थाने के खैरा गांव में मंगलवार को आयी बरात में दूल्हे की पहली पत्नी के पहुंचते ही अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. बरात पहुंचते ही महफिल में दूल्हे की पहली पत्नी तथा दो बच्चों की मां के पहुंच जाने से सभी के होश उड़ गये. वहीं मामला जंगल की आग की तरह पूरा गांव में फैल गया. बताया गया कि गांव के सुदामा चौरसिया की लड़की की शादी बनियापुर थाने के पिठौरी गांव के सचिदानंद चौरसिया के लड़के से होनेवाली थी.
बरात भी बैंड-बाजे के साथ सज-धज कर पहुंच चुकी थी. दरवाजा लगाने की तैयारी भी चल रही थी, परंतु इससे पहले ही जबरदस्त ड्रामा शुरू हो गया. ग्रामीणों को दूल्हे के पहले से शादीशुदा व बाल-बच्चेदार होने की जानकारी मिलते ही दूल्हे व उसके परिजनों बंधक बना लिया गया, जबकि मौके का फायदा उठा कर सभी बराती फरार हो गये. इस बात की जानकारी होते ही थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंच हांगामे को संभाल लिया,
तथा दोनों पक्षों को आपसी समझौता करने की सलाह दी. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच गण्यमान्य लोगों ने समझौता कराया. वरना मारपीट की घटना लाजिमी थी. लड़का के पिता को तिलक से बरात तक खर्च हुई कुल राशि लड़की के पिता को लौटाया इसके बाद बिना दुल्हन के घर वापस हो गये.