सख्ती. डीएम ने मांझी तथा रिविलगंज के निर्वाची पदाधिकारी को दिया आदेश
Advertisement
गायब 76 कर्मियों पर दर्ज होगी प्राथमिकी
सख्ती. डीएम ने मांझी तथा रिविलगंज के निर्वाची पदाधिकारी को दिया आदेश छपरा (सदर) : पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में मांझी तथा रिविलगंज प्रखंडों में चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित रहना 76 चुनाव कर्मियों को महंगा पड़ेगा. एकमा के बीडीओ सह मांझी के निर्वाची पदाधिकारी तथा इसुआपुर के बीडीओ सह रिविलगंज के निर्वाची पदाधिकारी के […]
छपरा (सदर) : पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में मांझी तथा रिविलगंज प्रखंडों में चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित रहना 76 चुनाव कर्मियों को महंगा पड़ेगा. एकमा के बीडीओ सह मांझी के निर्वाची पदाधिकारी तथा इसुआपुर के बीडीओ सह रिविलगंज के निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा अनुपस्थित कर्मियों की भेजी गयी सूची के बाद डीएम ने इन दोनों पदाधिकारियों को संबंधित थाने में कर्मियों के
विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है.
इन कर्मियों में मांझी प्रखंड में मतदान के लिए तैनात 57 तथा रिविलगंज प्रखंड में मतदान के लिए तैनात 19 मतदान कर्मी शामिल हैं, जो जिले के शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, जिला प्रशासन, अभियंत्रण संगठन, पथ निर्माण विभागों के कर्मी बताये जाते हैं. डीएम दीपक आनंद ने मतदान कर्मियों के अनुपस्थित रहने की कारगुजारी को घोर स्वेच्छाचारिता करार दिया है. साथ ही अपने आदेश में लिखा है कि इन मतदान कर्मियों की कारगुजारियों के कारण अंतिम क्षण में जिला प्रशासन को इन कर्मियों की जगह पर वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ी, जो निश्चित तौर पर चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य में प्रशासन की परेशानी का सबब बना.
मांझी तथा रिविलगंज के निर्वाची पदाधिकारियों ने जिन मतदान कर्मियों की सूची भेजी है उनमें पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी, तृतीय मतदान पदाधिकारी आदि कर्मी शामिल हैं. उधर जिला प्रशासन द्वारा अनुपस्थित कर्मियों के विरुद्ध पंचायत राज अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई का आदेश दिये जाने के बाद संबंधित मतदान कर्मियों में हड़कंप मचा है. प्रशासन के द्वारा मांझी तथा रिविलगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद निश्चित तौर पर इन मतदान कर्मियों को चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य लापरवाही बरतने का खामियाजा उठाना पड़ेगा.
तरैया थाने में एसडीओ ने लगाया कोर्ट : तरैया. पंचायत चुनाव के तहत चुनाव में अशांति फैलाने वाले लोगों पर धारा 107 के तहत की गई कार्रवाई में उन्हें बॉन्ड भरकर जमानत लेना है. जिसको लेकर सोमवार को मढ़ौरा एसडीओ संजय कुमार राय ने थाने में स्वयं उपस्थित होकर कोर्ट लगाया. जिससे सैंकड़ो लोगों ने बॉन्ड भर कर जमानत लिया. थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में 428 लोगों पर अब तक 107 के तहत कार्रवाई की जा चुकी हैं.
प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिह्न :
तरैया : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन व संवीक्षा के बाद सोमवार को सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह मिल गया. प्रखण्ड मुख्यालय में सिम्बल लेने आये सैकड़ो प्रत्याशियों से प्रखण्ड मुख्यालय गुलजार हो गया था. सिम्बल की दुकानें सज गई थी. अपना सिम्बल प्राप्त कर सभी प्रत्याशी दुकान से प्रचार सामग्री खरीदने लगे. बाइक व साईकिल में झंडा व स्टीकर लगाने लगे. अपने शुभचिन्तकों व मतदाताओं को अपना-अपना चुनाव चिन्ह बताने लगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement