Advertisement
जनसंपर्क जोरों पर, कई धंधों में लौटी जान
दिघवारा : प्रखंड की 10 पंचायतों में आठवें चरण के तहत 22 मई को चुनाव होना है, मगर सिंबल मिलने के बाद 311 पदों के लिए 780 प्रत्याशी जनसंपर्क में जुट गये हैं और मौसम की गरमी के साथ जनसंपर्क बढ़ते ही गांवों का चुनावी तापमान भी बढ़ गया है. प्रत्याशी वोटरों के घरों तक […]
दिघवारा : प्रखंड की 10 पंचायतों में आठवें चरण के तहत 22 मई को चुनाव होना है, मगर सिंबल मिलने के बाद 311 पदों के लिए 780 प्रत्याशी जनसंपर्क में जुट गये हैं और मौसम की गरमी के साथ जनसंपर्क बढ़ते ही गांवों का चुनावी तापमान भी बढ़ गया है. प्रत्याशी वोटरों के घरों तक पहुंचकर वोट देने का मनुहार करते नजर आते हैं.
इन सब बातों से इतर जनसंपर्क बढ़ने से कई धंधों से जुड़े लोगों की आमदनी में भी इजाफा हुआ है. जनसंपर्क के दरमयान प्रत्याशी का लुक अच्छा लगे, इसलिए कपड़ा दुकानों पर चुनावी कपड़े की बिक्री बढ़ी है.
वहीं, दर्जी की आमदनी में भी इजाफा हुआ है. चुनावी पंपलेट छापने वाले प्रिंटिंग प्रेस के संचालक भी ओवरटाइम ड्यूटी कर प्रत्याशियों के डिमांड को पूरा कर रहे हैं. स्टूडियोवाले की भी बल्ले बल्ले है. वाहन मालिकों को भी प्रचार में गाड़ी देने पर मनमाफिक किराया मिल रहा है.
कुरता, शर्ट-पैंट व बंडी के कपड़ों की बढ़ी बिक्री : जनसंपर्क में कूदनेवाले हर नेताजी व नेत्री की दिली ख्वाहिश होती है कि घर घर जनसंपर्क जाने में उनका पहनावा भी उनके इमेज के अनुसार हो, लिहाजा हर प्रत्याशी आधा दर्जन से अधिक सेट कपड़ा तैयार करने में जुटा है. कपड़ा दुकानदारों की आमदनी बढ़ी है. प्रतिदिन कपड़ा दुकानों पर प्रत्याशी कपड़ा के खरीदार के रूप में जुट रहे हैं. इन दुकानों में खादी, सूती व सिल्क के कुरते समेत बंडीके कपड़े व सफेद रंग के पैंट-शर्ट के अलावा साड़ियों की बिक्री भी बढ़ी है़
वाहन मालिकों की कट रही चांदी:
चुनाव प्रचार भला चार पहिया वाहन के बिना कैसे संभव है, लिहाजा प्रत्याशियों ने अपने चुनाव प्रचार के लिए वाहन मालिकों का वाहन लंबी अवधि तक बुक किया है़ इसमें वाहन मालिकों को अच्छी राशि मिली है. प्रिटिंग प्रेस को खूब मिल रहे ऑर्डर : प्रचार का सामान छपाने के लिए प्रिटिंग प्रेस वाले के यहां भी हर दिन सैकड़ों प्रत्याशी पहुंच रहे हैं, जो अपना-अपना आर्डर बुक करा रहे हैं.
किसी ने कैलेंडर पर अपना चुनाव प्रचार छापने का आर्डर बुक किया है, तो किसी ने पंपलेट व अन्य सामान को छापने का आर्डर दिया है. प्रिटिंग प्रेस से जुड़े संचालक व स्टाफ दिन रात काम करके आर्डर को पूरा करने में जुटे हैं.
स्टाफ कहते हैं कि आमदनी बढ़ी है मगर पोस्टर, बैनर व फ्लेक्स बोर्ड का आर्डर बंद होने से आमदनी में पहलेवाली बात नहीं रही.
आर्डर पूरा करने को लगाये गये अधिक कारीगरी
मार्केट में नेताजी का कपड़ा सिलाने का आर्डर भी तेजी से बढ़ा है. आलम यह है कि लगन के मौसम के बीच प्रत्याशियों के कपड़े की सिलाई का डिमांड बढ़ जाने से टेलर को अपने यहां कई कारीगरों को बढ़ाना पड़ा है. दिन भर कारीगर कुरता, बंडी व सफेद शर्ट, पेंट की सिलाई करते नजर आते हैं. दुकान संचालकों के अलावा कारीगरों को भी ज्यादा काम मिलने से आमदनी बढ़ी है.
मनपसंद फोटो के लिए स्टूडियो पहुंच रहे हैं प्रत्याशी
बाजार में मौजूद स्टूडियो में प्रतिदिन कई प्रत्याशी ग्राहक बनकर पहुंचते देखे जाते हैं. ऐसे प्रत्याशी हाथ जोड़े अवस्था में फोटो खिचाते हैं और बाद में उसी फोटो को प्रिंटिंग प्रेस वाले को देकर अपना चुनावी मटेरियल तैयार करवाते हैं. स्टूडियो संचालक भी फोटो अच्छा बनाने व चेहरे का हर दाग फोटो में मिटा देने के वायदे के साथ प्रत्याशी से अच्छी राशि प्राप्त करते हैं. स्टूडियो संचालकों के भी अच्छे दिन आ गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement