14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिघवारा में नामांकन में पुरुषों पर भारी दिखी आधी आबादी

दिघवारा में नामांकन में पुरुषों पर भारी दिखी आधी आबादी 898 प्रत्याशियों में 498 महिला प्रत्याशी, जबकि सिर्फ 400 पुरुषों ने किया नामांकनसंवाददाता4दिघवारा प्रखंड में पंचायत चुनाव में नामांकन का काम समाप्त होने के बाद नामांकन प्रपत्रों की जांच में किसी प्रत्याशी का नामांकन रद्द नहीं हुआ. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी प्रशांत कुमार प्रसुन्न ने बताया […]

दिघवारा में नामांकन में पुरुषों पर भारी दिखी आधी आबादी 898 प्रत्याशियों में 498 महिला प्रत्याशी, जबकि सिर्फ 400 पुरुषों ने किया नामांकनसंवाददाता4दिघवारा प्रखंड में पंचायत चुनाव में नामांकन का काम समाप्त होने के बाद नामांकन प्रपत्रों की जांच में किसी प्रत्याशी का नामांकन रद्द नहीं हुआ. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी प्रशांत कुमार प्रसुन्न ने बताया कि प्रखंड की 10 पंचायतों में मुखिया ,पंचायत समिति सदस्य ,सरपंच , ग्राम पंचायत सदस्य व ग्राम कचहरी पंच के लिए कुल 898 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, जिसमें 400 पुरुष व 498 महिलाएं शामिल हैं.अकिलपुर पंचायत में मुखिया पद के सर्वाधिक 33 प्रत्याशी शामिल हैं .निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि मुखिया के लिए 131 प्रत्याशियों में 78 महिला व 53 पुरुष शामिल हैं. पंचायत समिति सदस्य के लिए कुल 163 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, जिसमें महिला 86 तथा पुरुषों की संख्या 77 है. सरपंच के लिए कुल 67 ने नामांकन का परचा भरा, जिसमें महिला 35 तथा पुरुष 32 हैं .ग्राम पंचायत सदस्य के लिए कुल 369 लोगों ने नामांकन का परचा भरा, जिसमें महिला 186 तथा पुरुष 183 हैं. वहीं ग्राम कचहरी पंच के लिए कुल 168 लोगों ने नामांकन दाखिल किया, जिसमें महिला 116 व पुरुष 53 हैं . इस तरह प्रखंड की दस पंचायतों में आठवें चरण के लिए 22 मई को होनेवाले मतदान को लेकर आधी आबादी पुरुषों पर भारी दिख रही है. वहीं नाम वापसी की तिथि सोमवार 11 अप्रैल निर्धारित है. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि नाम वापसी की वैधानिक प्रक्रिया व चुनाव चिह्न आवंटन के बाद ही प्रत्याशी खुल कर प्रचार -प्रसार कर सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें