बनेगा 50 बेडों का नशामुक्ति केंद्र
Advertisement
पहल. जिला मुख्यालय में शराबबंदी के पूर्व छह बेडों का केंद्र शुरू
बनेगा 50 बेडों का नशामुक्ति केंद्र सदर अस्पताल में नशा मुक्ति कार्यक्रम के तहत 50 बेड का नशामुक्ति केंद्र बनेगा. फिलहाल छह बेड के केंद्र ने अस्पताल में काम करना शुरू कर दिया है. नशा मुक्ति केंद्र के लिए स्थल चयन पर लिया गया है. इसके लिए भवन निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू हो जायेगा. […]
सदर अस्पताल में नशा मुक्ति कार्यक्रम के तहत 50 बेड का नशामुक्ति केंद्र बनेगा. फिलहाल छह बेड के केंद्र ने अस्पताल में काम करना शुरू कर दिया है. नशा मुक्ति केंद्र के लिए स्थल चयन पर लिया गया है. इसके लिए भवन निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू हो जायेगा.
छपरा (सारण) : पहली अप्रैल से लागू होने वाली नशाबंदी को सफल बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण उपाय किये गये हैं. सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग तथा शिक्षा विभाग की ओर से अपने-अपने स्तर से कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. नशा बंदी लागू होने के एक पखवारा पहले ही इसका असर जिले दिखने लगा है.
एक पखवारा पूर्व से ही दिखने लगी है तैयारी व असर
कार्यक्रम : एक
स्वास्थ्य विभाग ने नशेड़ियों को खोजने तथा उन्हें नशे की लत छुड़ाने के लिए उपचार का प्रबंध किया है. उपचार के लिए अस्पताल छह बेड का एक अलग वार्ड स्थापित किया गया है, जहां अलग से चिकित्साकर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. नशेड़ियों को ढूंढ़ने के लिए आशा तथा एएनएम की मदद ली जायेगी. इस कार्य में आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका भी सहयोग करेंगी. नशेड़ियों को चिह्नित करने और अस्पताल पहुंचाने वाली आशा तथा आंगनबाड़ी सेविकाओं को मानदेय भी दिया जायेगा. नशेड़ियों को ढूंढ़ने तथा अस्पताल पहुंचाने के अभियान की मॉनीटरिंग सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथ स्वास्थ्य प्रबंधक करेंगे. इसके लिए सभी को प्रशिक्षित कर दिया गया है.
कार्यक्रम : दो
शिक्षा विभाग की ओर से बच्चों के माध्यम से उनके माता-पिता को शपथ दिलायी जायेगी. बच्चे अपने – अपने घरों में माता-पिता तथा परिवार के अन्य सदस्यों को शपथ दिलायेंगे और शपथपत्र की प्रति अपने विद्यालय के प्रधान शिक्षक के पास जमा करेंगे. नशा मुक्ति को लागू करने में मदद करने और नशा पान नहीं करने की शपथ अभिभावकों को दिलायी जायेगी.
कार्यक्रम : तीन
स्कूली बच्चों के द्वारा जन जागरूकता रैली का आयोजन किया जायेगा. भाषण प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता तथा साइिकल रैली का आयोजन होगा. भाषण, पेंटिंग तथा निबंध लेखन, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता विद्यालय, संकुल, प्रखंड तथा जिला स्तर पर आयोजित होगी. प्रतियोगिता के प्रतिभागी विजेताओं को पुरस्कृत व सम्मानित भी किया जायेगा. यह आयोजन साक्षरता मिशन की ओर से किया जा रहा है.
कार्यक्रम : चार
नशाबंदी के समर्थन में पूरे जिले में चल रहा है दीवार लेखन. शहर से लेकर गांव-देहात तक सार्वजनिक स्थलों पर नशामुक्ति के समर्थन में स्लोगन दीवारों पर उकेरे जा चुके हैं. खासकर ‘आप पियेंगे दारू तो, बच्चे लगायेंगे आप को झाड़ू’ काफी चर्चा में है और सबसे अधिक इसे दीवारों पर लिखा गया है.
कार्यक्रम : पांच
नशाबंदी के समर्थन में जनमन तैयार करने के लिए कला संस्कृति विभाग के द्वारा गांव-गांव में नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जा रहा है. जिले में चार कला जत्थाें को रवाना किया गया है, जिसके द्वारा गांव-गांव में जाकर नशा बंदी विषयक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जा रहा है. प्रत्येक कला जत्थे को पांच-पांच प्रखंड आवंटित किये गये हैं. कला जत्थे के द्वारा प्रत्येक गांव-टोले में जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
कार्यक्रम : छह
पुलिस प्रशासन की ओर से अवैध शराब की भट्ठियों के खिलाफ एक माह पहले से ही लगातार अभियान चलाया जा रहा है. अब तक करीब एक हजार अवैध शराब की भट्ठियों को पुलिस नष्ट कर चुकी है. प्रत्येक थाना क्षेत्र में यह अभियान निरंतर जारी है. जिन स्थानों पर पुलिस के द्वारा अवैध शराब की भट्ठियों को नष्ट किया जा चुका है, वहां प्रत्येक दो-तीन दिनों के अंतराल पर छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement