23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट के लैपटॉप के साथ दो अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े

16 जनवरी को जलालपुर थाना क्षेत्र के कांही गांव के पास अपराधियों ने मोबाइल दुकानदार को लूटा था छपरा (सारण) : मोबाइल दुकानदार के साथ हुई लूट की घटना में संलिप्त दो अपराधियों को पुलिस ने लूट के लैपटॉप के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है. इस आशय की जानकारी सहायक पुलिस […]

16 जनवरी को जलालपुर थाना क्षेत्र के कांही गांव के पास अपराधियों ने मोबाइल दुकानदार को लूटा था

छपरा (सारण) : मोबाइल दुकानदार के साथ हुई लूट की घटना में संलिप्त दो अपराधियों को पुलिस ने लूट के लैपटॉप के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है. इस आशय की जानकारी सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष ने संवाददाता सम्मेलन में बुधवार को दी. उन्होंने बताया कि 16 जनवरी को जलालपुर थाना क्षेत्र के कांही गांव के पास अपराधियों ने मोबाइल दुकानदार का लैपटॉप और तीन मोबाइल व 14 सौ रुपये लूट लिये थे.
दुकानदार रंधीर कुमार के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उन्होंने बताया कि अनुसंधान के क्रम में मंगलवार को दिन में दो अपराधियों को छपरा जंकशन रेलवे कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से एक मोबाइल बरामद किया गया. पकड़े गये अपराधियों की निशानदेही पर बुधवार को दो अपराधियों को पकड़ा गया, जिनके पास से लूटा गया लैपटॉप को बरामद किया गया. अब तक चार अपराधी को पकड़ा गया है.
अभी दो मोबाइल बरामद नहीं हुए हैं तथा एक अपराधी को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि लैपटॉप के साथ जलालपुर थाना क्षेत्र के रूदलपुर गांव के फारूक मियां उर्फ मैनुद्दीन मियां तथा रिविलगंज थाना क्षेत्र के नवादा गांव के बिहारी सिंह के पुत्र विवेक कुमार को बुधवार को पकड़ा गया. फारूक मियां लाइनर का काम करता है.
इसके पहले भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छपरा जंकशन रेलवे कॉलोनी से नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के कल्याण बिगहा बरहा टोली निवासी ब्रजभूषण प्रसाद के पुत्र सतीन कुमार तथा भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी राय के चौक निवासी विश्वकर्मा कुमार को गिरफ्तार किया गया, उनके पास से लूट का मोबाइल बरामद किया गया था. इस अभियान में जलालपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार के अलावा पुअनि अमरजीत कुमार, शाहिद हुसैन, आनंद कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें