22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर देने में समय व शब्द सीमा का रखें ख्याल

उत्तर देने में समय व शब्द सीमा का रखें ख्यालनोट: फोटो सिटी में हैप्रभात खबर बीपीएससी काउंसेलिंगसंवाददाता, पटनाबीपीएससी की लोक प्रशासन विषय की मुख्य परीक्षा में तीन घंटे का समय मिलता है. पांच प्रश्नों के उत्तर देने आवश्यक हैं. हर प्रश्न के लिए बराबर समय देना चाहिए. एक प्रश्न के उत्तर देने में अभ्यर्थी को […]

उत्तर देने में समय व शब्द सीमा का रखें ख्यालनोट: फोटो सिटी में हैप्रभात खबर बीपीएससी काउंसेलिंगसंवाददाता, पटनाबीपीएससी की लोक प्रशासन विषय की मुख्य परीक्षा में तीन घंटे का समय मिलता है. पांच प्रश्नों के उत्तर देने आवश्यक हैं. हर प्रश्न के लिए बराबर समय देना चाहिए. एक प्रश्न के उत्तर देने में अभ्यर्थी को 35 मिनट का समय देना चाहिए. वहीं शब्द सीमा 500 से 600 के अंदर ही हाेनी चाहिए. इससे पांचों प्रश्नों के उत्तर देने में समय की बचत होगी. यह सलाह एक्टपर्ट डाॅ संजय कुमार ने प्रभात खबर द्वारा आयोजित टेली काउंसेलिंग में दी. मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी विवि के कोचिंग प्रोग्राम के को-ऑर्डिनेटर डाॅ संजय कुमार टेली काउंसेलिंग के दौरान मौजूद थे. एक घंटे की टेली काउंसेलिंग में प्रदेश भर के अभ्यर्थी ने अपनी प्राब्लम एक्सपर्ट से शेयर की. सीधे किताब से पढ़े या नोट तैयार कर पढ़ाई करें. शिवकांत, कहलगांव नोट भी तो किताब से ही बनाया जायेगा. तैयारी में हमेशा नोट ही कारगर होता है, क्योंकि नोट आपके शब्दों में तैयार किया होगा. ऐसे में आपको उत्तर दूसरे से अलग होंगे. नोट से ही तैयारी करें. लोक प्रशासन में अंक कैसे अधिक आ सकते हैं. गाइड करें. चंदन कुमार, गया लोक प्रशासन में अंक तीन तरीके से अधिक लाये जा सकते हैं. टेक्निकल शब्दों का ख्याल रखें. शुद्धता पर ध्यान रखें. करेंट अपडेट हो, तो उसे जरूर उत्तर में शामिल करें.पिछली बार भी बीपीएससी की मुख्य परीक्षा दी थी. 70 फीसदी अंक आये थे और अंक कैसे आये, इसके लिए क्या करें. वजाहत, दरभंगा 70 फीसदी अंक तो सही है, बस अब थोड़ी और तैयारी कर लें तो आपको अच्छे अंक आ जायेंगे. आपकी जो तैयारी है, उसे उसी तरह से कीजिए. बस हर दिन के अपडेट पर ध्यान दीजिए. टेक्निकल शब्दों का प्रयोग ही उत्तर देने में करें. उत्तर देने में कभी दुहराव नहीं करें. पिछली बार भी बीपीएससी की मुख्य परीक्षा दी थी. इस बार विषय को चेंज कर लोक प्रशासन लिया हूं. कैसे पढ़ाई करें. विनोद कुमार, नौबतपुर लोक प्रशासन मार्क्स गेन करने वाला विषय है, लेकिन इसमें कुछ बातों का ख्याल रखना पड़ता है. अभी से यूनिट वाइज तैयारी करें. दोनों की पेपर में 12-12 यूनिट सिलेबस के रूप में है. इसमें से महत्वपूर्ण यूनिट की प्लानिंग करके तैयारी करें. पांच या छह यूनिट की भी तैयारी हो गयी तो प्रश्न आपके नहीं छूटेंगे. आप अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं. इस बार मैं पांचवी बार बीपीएसइ मुख्य परीक्षा दूंगा. हर बार अंक काफी कम आ जाते हैं. शिव चंद्र पंडित, मुजफ्फरपुर आप लिखने में ही कोई गलती कर रहे हैं. अभी आपके पास कुछ समय है. सबसे पहले आप अभी से पढ़ाई की प्लानिंग कर लें. सलेक्टिव पढ़िए. प्रश्न के उत्तर देते समय लोक प्रशासन के टेक्निकल शब्दों का ही प्रयोग करें. आम बोल-चाल की भाषाओं के शब्दों से बचें. इससे अंक कट जाते हैं. प्रश्नों के उत्तर देने में शब्द सीमा का ख्याल रखें. लोक प्रशासन की मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ किताबों की सलाह दें. अभिमन्यु कुमार, गया लोक प्रशासन की मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहले आप क्वेश्चन बैंक की मदद से प्रश्नों को छांट लें. पिछली बार के प्रश्नों को छांट कर ही तैयारी करें. प्रथम और द्वितीय पेपर दोनों के लिए सुरेश कटरिया की किताब अच्छी रहेगी. इसके अलावा अवस्थी महेश्वरी, बीएल फारिया की किताब अच्छी है. एक प्रश्न पर कितना समय देना चाहिए. सारे प्रश्न के उत्तर देना आवश्यक है. प्रमोद कुमार ठाकुर, मुजफ्फरपुर एक प्रश्न पर अधिक से अधिक 35 मिनट का समय देना चाहिए. इसकी प्रैक्टिस अभी से करनी चाहिए. क्योंकि शब्द सीमा कम से कम 500 से अधिक होनी चाहिए. लिखने का अभ्यास होगा, तभी सारे प्रश्न का उत्तर दे पायेंगे. लोक प्रशासन के दोनों की पेपर मे पांच- पांच प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं. ऐसे में समय सीमा हाथ में नहीं रहेगा तो प्रश्न छूट भी सकते हैं. फर्स्ट पेपर और सेकेंड पेपर दोनों में किसमें अंक अधिक आते हैं. राहुल कुमार, मोतीहारी दोनों पेपर में अंक अच्छे आ सकते हैं. दोनों ही पेपर में काफी व्यवहारिक प्रश्न पूछे जाते हैं. लोक प्रशासन के प्रथम पेपर में प्रश्न के उत्तर देते समय व्यवहारिकता का ख्याल रखें. अपने शब्दों में उत्तर देने की कोशिश करें. वहीं सेकेंड पेपर में करेंट आधारित प्रश्न अधिक रहेंगे. इसमें आपको अपडेट रहने की जरूरत है. प्रश्न के उत्तर देने में हाल में हुए कुछ अपडेट को जरूर शामिल करें. आंकड़ा या डाटा संबंधित प्रश्न भी पूछे जाते हैं क्या? अमरेंद्र कुमार, सीवान कई प्रश्न आंकड़े या डाटा वाले होते हैं. ऐसे प्रश्न के उत्तर देने से अंक अधिक आता है. खास कर फाइनेंशियल और करप्शन आदि संबंधित अगर कोई उत्तर लिख रहे हो, ताे आंकड़ा या डाटा जरूर देना चाहिए. इससे आपके उत्तर को पूरा माना जाएगा. लोक प्रशासन के कुछ मुख्य यूनिट जो आपको अच्छे अंक दिला सकते हैं.फर्स्ट पेपर – प्रशासनिक सिद्धांत यूनिट की संख्या – 15 छह यूनिट महत्वपूर्ण है – मूलभूत अवधारणाएं – संगठन का सिद्धांत – प्रशासनिक कानून – उत्तर दायित्व पर नियंत्रण – वित्तीय प्रशासन – प्रशासनिक व्यवहार सेकेंड पेपर – भारतीय प्रशासन यूनिट की संख्या – 15 महत्वपूर्ण यूनिट – पांच – लोकपाल, लोक आयुक्त – महिलाओं और बच्चों से संबंधित कल्याण कारी योजनाएं – प्रधानमंत्री की भूमिका – बजट निर्माण में वित्त मंत्रालय की भूमिका – भारतीय प्रशासन के विकास के संबंध में मुगल काल, ब्रिटिश काल और कौटिल्य काल के प्रशासन से तुलना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें