18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुरी गीतों के राजकुमार की मनी जयंती

भोजपुरी गीतों के राजकुमार की मनी जयंती छपरा. अत्यंत श्रद्धा के साथ अपनी पावन जयंती के अवसर पर याद किये गये सरस, ललित एवं इंद्रधनुषी भोजपुरी गीतों के राजकुमार स्व महाकवि अर्जुन सिंह अशांत. महाकवि अशांत स्मृति आमी की ओर से स्थानीय मोहन नगर में विश्व भोजपुरी विद्यापीठ में पूर्व सीनेटर एवं अशांत स्मृति समिति […]

भोजपुरी गीतों के राजकुमार की मनी जयंती छपरा. अत्यंत श्रद्धा के साथ अपनी पावन जयंती के अवसर पर याद किये गये सरस, ललित एवं इंद्रधनुषी भोजपुरी गीतों के राजकुमार स्व महाकवि अर्जुन सिंह अशांत. महाकवि अशांत स्मृति आमी की ओर से स्थानीय मोहन नगर में विश्व भोजपुरी विद्यापीठ में पूर्व सीनेटर एवं अशांत स्मृति समिति के अध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह ने माल्यार्पण एवं दीप जला कर समारोह का उद्घाटन किया. इस अवसर पर वक्ताओं ने समवेत स्वर से महाकाव्य बुद्धायन के रचयिता अशांत जी को आधुनिक भोजपुरी काव्य का शीर्ष पुरुष बताया तथा उनका जयंती समारोह राजकीय स्तर पर मनाये जाने की मांग की. समारोह में स्वागत जयप्रकाश वर्मा, संचालन अविनाश नागदंश तथा धन्यवाद ज्ञापन कवि असलम सागर ने किया. वहीं, शामिल होनेवालों में सुदर्शन प्रसाद राय, डॉ ओमप्रकाश, रविरंजन पांडेय, कविवर दक्ष निरंजन शंभु, रिपुंजय निशांत तथा संगीताचार्य विवेक समदर्शी तथा विश्वनेक समदर्शी के नाम उल्लेखीय हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें