पूर्व एचएम पर 18 लाख के गबन की प्राथमिकी मामला कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, बनियापुर का जांच के दौरान गबन का मामला हुआ उजागर संवाददाता, बनियापुरकस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 18 लाख 38 हजार रुपये गबन करने के मामले में डीपीओ सर्वशिक्षा के निर्देश पर बीइओ ब्रजकिशोर सिंह ने प्रभारी प्रधानाध्यापक सह पूर्व संचालक जनमेजय सिंह के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. दर्ज प्राथमिकी में इस बात का जिक्र किया गया है कि बिना स्टॉक रजिस्टर पर इंट्री किये तथा बिना क्रय पंजी पर अनुमोदन लिए राशि खर्च की गयी है. संचालक पर मनमाने ढंग से राशि खर्च करने तथा आवर्ती एवं आनावर्ती मद की राशि का समंजन नहीं किये जाने की भी बात कही गयी है. 52 हजार पांच सौ रुपये का तकिया, तोशक एवं 30 हजार रुपये का कंबल, चादर बिना कोटेशन का क्रय किया गया तथा किसी भी अभिश्रव पर न तो पेड एंड कैंसिल की मुहर है और ना ही वार्डन से सत्याप्रित कराया गया है. मालूम हो कि वित्तीय वर्ष 2011-12 से लेकर 2014-15 तक प्राप्त एवं व्यय राशि की जांच के दौरान गबन का मामला उजागर हुआ. पूर्व संचालक द्वारा अब तक नहीं सौंपा गया प्रभार डीइओ ने बताया कि गत 24 नवंबर को ही कस्तूरबा विद्यालय अपने नवनिर्मित भवन में शिफ्ट हो गया. मगर, पूर्व संचालक द्वारा वर्तमान संचालक को न तो पूर्ण प्रभार सौंपा गया और ना ही कैशबुक दी गयी. वहीं, सूचित करने का पूर्व संचालक को आदेश निर्गत किया जा चुका है. इधर, प्रभार नहीं मिलने से विद्यालय में कई कार्य बाधित है.
पूर्व एचएम पर 18 लाख के गबन की प्राथमिकी
पूर्व एचएम पर 18 लाख के गबन की प्राथमिकी मामला कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, बनियापुर का जांच के दौरान गबन का मामला हुआ उजागर संवाददाता, बनियापुरकस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 18 लाख 38 हजार रुपये गबन करने के मामले में डीपीओ सर्वशिक्षा के निर्देश पर बीइओ ब्रजकिशोर सिंह ने प्रभारी प्रधानाध्यापक सह पूर्व संचालक जनमेजय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement