अधिकारी लंबित मामलों का जल्द करें निष्पादन डीएम के जनता दरबार में निबटाये गये कई मामले नोट: फोटो नंबर 31 सी.एच.पी 10 है कैप्सन होगा- मामलों पर सुनवाई करते डीएम संवाददाता, छपराअपने साप्ताहिक जनता के दरबार में डीएम दीपक आनंद ने जिले के समस्त अधिकारियों को अपने विभाग एवं कार्यालय में प्राप्त जन शिकायतों को गंभीरता से लेने व समीक्षा कर यथाशीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया. उन्होंने मौके पर कुल 81 मामलों का निष्पादन किया. दरबार में गड़खा के देवरिया प्रतापपुर निवासी शंभुनाथ सिंह ने बिजली बिल की राशि उनके खाते की बजाय किसी अन्य के खाते में जमा होने एवं बार-बार आग्रह के बावजूद विभाग द्वारा सुधार नहीं किये जाने की शिकायत की. डीएम श्री आनंद ने तत्काल कार्यपालक अभियंता, विद्युत को आवश्यक निर्देश दिया. परसा की बाजितपुर निवासी मधु सिंह ने शादी के पांच वर्ष बाद दहेज के लिए ससुरालवालों द्वारा मारपीट कर घर से निकालने की शिकायत की. डीएम ने मामले की जांच महिला थानाध्यक्ष को करने व कार्रवाई की हिदायत दी. अमनौर के मदारपुर, असवा निवासी 64 वर्षीय जगरनाथ राम ने आज तक वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिलने की शिकायत की, तो मढ़ौरा के बहुआरा निवासी अजय कुमार समेत अन्य निवासियों ने डीलर द्वारा कूपन लेकर भी राशन-केरोसिन नहीं देने की शिकायत की. डीएम ने सभी मामलों को सुनते हुए त्वरित कार्रवाई का निर्देश संबंधित विभागों व अधिकारियों को दिया. वहीं, दरबार के बाद उन्होंने 10 पशुपालकों के बीच 65 हजार पांच सौ की दर से कुल आठ लाख 47 हजार छह सौ रुपये का चेक वितरित किया. मौके पर गव्य विकास पदाधिकारी पंकज पासवान आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
अधिकारी लंबित मामलों का जल्द करें नष्पिादन
अधिकारी लंबित मामलों का जल्द करें निष्पादन डीएम के जनता दरबार में निबटाये गये कई मामले नोट: फोटो नंबर 31 सी.एच.पी 10 है कैप्सन होगा- मामलों पर सुनवाई करते डीएम संवाददाता, छपराअपने साप्ताहिक जनता के दरबार में डीएम दीपक आनंद ने जिले के समस्त अधिकारियों को अपने विभाग एवं कार्यालय में प्राप्त जन शिकायतों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement