22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास के प्रति संकल्पित है केंद्र क्षेत्र के विकास का शुरू हो चुका है कार्य: रूडी

पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी का व्यक्तित्व कालजयी कौशल विकास का प्रशिक्षण प्राप्त कर नौकरियां पा रहे हैं युवा छपरा : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का व्यक्तित्व कालजयी है. हमें और पूरे देश को उनसे प्रेरणा मिलती है. उक्त बातें कौशल विकास सह संसदीय कार्य मंत्री एवं स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने वाजपेयी के जन्मदिवस […]

पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी का व्यक्तित्व कालजयी

कौशल विकास का प्रशिक्षण प्राप्त कर नौकरियां पा रहे हैं युवा
छपरा : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का व्यक्तित्व कालजयी है. हमें और पूरे देश को उनसे प्रेरणा मिलती है. उक्त बातें कौशल विकास सह संसदीय कार्य मंत्री एवं स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने वाजपेयी के जन्मदिवस के एक दिन पूर्व गुरुवार को जिलावासियों को 15 एंबुलेंस एवं पांच शव वाहन समर्पित करते हुए राजेंद्र स्टेडियम में हुई सभा में कहीं.
श्री रूडी ने विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि जात-पात की जीत हुई और विकास हार गया. बावजूद इसके केंद्र सरकार देश समेत सूबे के विकास के प्रति संकल्पित है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कार्य को गति प्रदान किया जा रहा है. सारण के विकास के लिए योजनाओं को अमली जामा पहनाया जा रहा है.
हाजीपुर-गाजीपुर फोरलेन को वर्ल्ड बैंक की सहायता से पूरा कराया जायेगा. वहीं, मढ़ौरा लोकोमोटिव फैक्टरी, कचहरी स्टेशन के जीर्णोद्धार आदि के कार्य शुरू हो चुके हैं. मेरे द्वारा छपरा की सफाई की विशेष योजना बनायी गयी, जिस पर जल्द ही अमल शुरू होगा. वहीं, कौशल विकास का प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा नौकरियां पा रहे हैं.
सरकार चाहेगी, तो चलेंगे एंबुलेंस : श्री रूडी ने 15 एंबुलेंस व पांच शव वाहनों को जिले की जनता को समर्पित करते हुए बताया कि बिहार में अपनी तरह के पहले वाहन हैं, जिनमें जीपीएस सिस्टम लगे हुए हैं.
उन्होंने मरीजों को होनेवाली असुविधा एवं मृत्यु हो जाने पर परिजनों के शव को अस्पताल से घर ले जाने में होनेवाली दिक्कतों का जिक्र करते हुए कहा कि इससे आम आदमी को सहूलियत होगी. उन्होंने बताया कि शव वाहनों का परिचालन नि:शुल्क होगा,
जबकि एंबुलेंस नो प्रॉफिट-नो लॉस पर चलेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक बिहार सरकार चाहेगी, एंबुलेंस व शव वाहन चलते रहेंगे और जब चाहेगी, बंद हो जायेंगे. श्री रूडी ने फीता काट कर एंबुलेंस परिचालन का उद्घाटन किया एवं चाबियां सिविल सर्जन को सौंपीं.
टल सकता था गंडामन हादसा : सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि आज मंत्री श्री रूडी जिस योजना की शुरुआत कर रहे हैं, यदि यह पहले होती, तो गंडामन हादसे के समय बच्चों को तत्काल एंबुलेंस मिलता और उनके जीवन की रक्षा हो सकती थी. उन्होंने देश के अन्य सांसदों को इससे प्रेरणा लेने व ऐसा ही कार्य करने की बात कही.
उन्होंने कहा कि श्री रूडी अपने रचनात्मक सोच के कारण हमेशा भीड़ से अलग दिखते हैं. सभा को विधायक डॉ सीएन गुप्ता, शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, नितिन नवीन, सांसद ओमप्रकाश यादव, सांसद जनक चमार, विधान पार्षद इ सच्चिदानंद राय, संजय मयुख, पूर्व विधायक विनय सिंह, ज्ञानचंद मांझी, जनक सिंह, संजय टाइगर समेत प्रो अरुण कुमार सिंह, डॉ राजीव सिंह, रंजीत सिंह, राकेश सिंह, सुनील सिंह, तारकेश्वर सिंह, इ सत्येंद्र सिंह आदि ने संबोधित किया.
अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय ने की. संचालन वशिष्ट कुमार ने किया. पूर्व में सौरभ के नेतृत्व में सत्यम कला मंच के कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें