आग में जलने से भाई-बहन की मौत धान के पुआल में लगी आग की चपेट में आने से हुई घटनाजलालपुर में हुआ हादसा, छत पर खेलने के दौरान लगी आग भागने के बजाय पुआल के गांज में ही छिप गये थे दोनों मासूमसंवाददाता, जलालपुरथाना क्षेत्र के देवरिया गांव में आग से झुलस कर दो मासूम भाई-बहनों की मौत हो गयी. घटना गुरुवार को दोपहर तब घटी, जब दोनों बच्चे छत पर खेलने के दौरान धान के पुआल में लगी आग की चपेट में आ गये. मृतकों में भागीरथ सिंह की छह वर्षीया पुत्री रचना कुमारी तथा अरुण कुमार सिंह का ढाई वर्षीय पुत्र आयुष कुमार शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चे दोपहर में धूप होने के कारण छत पर खेल रहे थे, छत पर ही बगल में धान का पुआल था तथा परिजनों द्वारा आग सेंकने के लिए बोरसी में अंगीठी जलायी गयी थी. बच्चों के खेलने के दौरान ही पुआल का गांज फलक कर गिरने के कारण आग लग गयी. उधर, आग लगने के बाद बच्चे भागने के बजाय पुआल के गांज में ही एक तरफ छिप गये. देखते-देखते आग ने भीषण रूप ले लिया व बच्चे झुलस गये. आस-पास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया. परंतु, बच्चे दम तोड़ चुके थे. घटना के बाद परिवार के सदस्यों के साथ-साथ आसपास भी चीख-पुकार मच गयी. मृतकों में रचना अपने तीन भाई व तीन बहनों में दूसरे नंबर पर तथा आयुष भाइयों में सबसे छोटा था. सूचना पाकर जलालपुर सीओ इंद्रवंश राय, मनीष कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. सीओ ने बताया कि नियमानुकूल मुआवजा की राशि दी जायेगी.
BREAKING NEWS
आग में जलने से भाई-बहन की मौत
आग में जलने से भाई-बहन की मौत धान के पुआल में लगी आग की चपेट में आने से हुई घटनाजलालपुर में हुआ हादसा, छत पर खेलने के दौरान लगी आग भागने के बजाय पुआल के गांज में ही छिप गये थे दोनों मासूमसंवाददाता, जलालपुरथाना क्षेत्र के देवरिया गांव में आग से झुलस कर दो मासूम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement