छपरा (कोर्ट) : गंडामन मामले में अभियोजन द्वारा साक्ष्य के रूप में विशेष जांच दल के सदस्यों को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय विजय आनंद तिवारी के न्यायालय में चल रहे गंडामन मामले की सत्रवाद संख्या 811/13 में सोमवार को साक्ष्य की प्रक्रिया पूरी हुई.
BREAKING NEWS
नौ घंटे तक अप लाइन में बाधित रहा परिचालन
छपरा (कोर्ट) : गंडामन मामले में अभियोजन द्वारा साक्ष्य के रूप में विशेष जांच दल के सदस्यों को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय विजय आनंद तिवारी के न्यायालय में चल रहे गंडामन मामले की सत्रवाद संख्या 811/13 में सोमवार को साक्ष्य की प्रक्रिया पूरी हुई. अभियोजन ने साक्ष्य देते […]
अभियोजन ने साक्ष्य देते हुए पटना एटीएस के पुलिस अधिकारी व गंडामन मामले में गठित विशेष जांच दल के सदस्य नरेंद्र कुमार को साक्ष्य के लिए प्रस्तुत किया. अपनी गवाही के दौरान श्री कुमार ने बताया कि उन्होंने पीएमसीएच में उपचार के दौरान मरे पांच बच्चों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त कर इस कांड के अनुसंधानकर्ता राजकौशल को हस्तगत कराया था. गवाही के दौरान लोक अभियोजक सुरेंद्र नाथ सिंह व सहायक समीर कुमार मिश्रा ने साक्ष्य का परीक्षण किया. वहीं बचाव पक्ष के अधिवक्ता भोला प्रसाद व सहायक नरेश प्रसाद राय ने प्रति परीक्षण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement