21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गीता जयंती साप्ताहिक समारोह में जुटे श्रद्धालु

गीता जयंती साप्ताहिक समारोह में जुटे श्रद्धालुभव्य शोभायात्रा में राधा-कृष्ण की निकली भव्य झांकीनोट: फोटो मेल से भेजा गया है. कैप्प्शन होगा- निकाली गयी भव्य शोभायात्रादिघवारा. नगर पंचायत के मालगोदाम के समीप गीता जयंती समारोह समिति द्वारा इस वर्ष भी गीता जयंती साप्ताहिक समारोह सोमवार को विधिवत तरीके से शुरू की गयी. पंडित रामबालक दूबे […]

गीता जयंती साप्ताहिक समारोह में जुटे श्रद्धालुभव्य शोभायात्रा में राधा-कृष्ण की निकली भव्य झांकीनोट: फोटो मेल से भेजा गया है. कैप्प्शन होगा- निकाली गयी भव्य शोभायात्रादिघवारा. नगर पंचायत के मालगोदाम के समीप गीता जयंती समारोह समिति द्वारा इस वर्ष भी गीता जयंती साप्ताहिक समारोह सोमवार को विधिवत तरीके से शुरू की गयी. पंडित रामबालक दूबे व राकेश दूबे के मंत्रोच्चार व श्रीमद भागवत पूजन के साथ ही सात दिनों तक चलनेवाली प्रवचन ज्ञान गंगा की शुरुआत हुई. वहीं, आचार्य द्वारा श्रीमद भागवत पाठ शुरू किया गया. पूजन कार्यक्रम के बाद बैंड बाजे के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में कोलकाता से पधारे पंडित वशिष्ठ नारायण शास्त्री के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें भगवान श्री कृष्ण-राधा के रूप में सजे बाल कलाकारों के साथ भक्तिमय गीतों के बीच सैकड़ों नगरवासियों ने नगर की परिक्रमा की. शोभायात्रा में शामिल लोगों का जगह-जगह स्वागत किया गया. शोभायात्रा में सुरेंद्र प्रसाद, शिताराम प्रसाद, अधिवक्ता मुनीलाल, मोहन शंकर प्रसाद, डॉ अरविंद कुमार, शिक्षिका सकुंतला मंडल प्रो. केशव सिंह, हरिचरण प्रसाद, सर्यू नारायण प्रसाद समेत सैकड़ों भक्त उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें