गैस एजेंसी पर उपभोक्ताओं ने किया हंगामा नोट. फोटो नंबर 20 सीएचपी 13 है. कैप्सन होगा- गैस के लिए हंगामा करते उपभोक्ता पुलिस ने अपनी उपस्थिति में कराया सिलिंडर का वितरणएकमा. रसोई गैस नहीं मिलने से नाराज उपभोक्ताओं ने भारत गैस एजेंसी परिसर में हंगामा किया और एजेंसी पर निर्धारित दर से ज्यादा वसूली करने का आरोप लगाया. उपभोक्ताओं का कहना है कि निर्धारित तिथि पर गैस सिलिंडर के लिए आने पर गैस की आपूर्ति उन्हें नहीं की जाती है और उन्हें आज-कल कह कर बुला कर परेशान किया जाता है. कई दिनों तक गैस के लिए आने बाद भी गैस की आपूर्ति उन्हें नहीं की जाती है. वहीं, कालाबाजारियों को गैस आसानी से उपलब्ध करा दी जाती है. रसोई गैस नहीं मिलने से उपभोक्ताओं को लकड़ी, कोयला व किरोसीन तेल पर खाना बनाने पर मजबूर होना पड़ रहा है. उपभोक्ताओं ने बताया कि एजेंसी के बतायी गयी निश्चित तिथि पर देर रात से ही आकर लाइन में रसोई गैस मिलने की प्रतीक्षा करनी पड़ती है. लेकिन गाड़ी नहीं आने के बाद उन्हें बैरंग पड़ता है. गैस एजेंसी के कर्मियों की मनमानी व लापरवाही से परेशान होकर उपभोक्ताओं ने एजेंसी परिसर में हंगामा किया. उपभोक्ताओं के हंगामे के बाद पुलिस एजेंसी में पहुंची और गैस की गाड़ी मंगा कर वितरण कराया. इसके बाद नाराज उपभोक्ता शांत हुए. उपभोक्ता भुनेश्वर सहित कई लोगों ने बताया कि वितरण में अगर सुधार नहीं हुई, तो एजेंसी परिसर में आंदोलन शुरू किया जायेगा.
BREAKING NEWS
गैस एजेंसी पर उपभोक्ताओं ने किया हंगामा
गैस एजेंसी पर उपभोक्ताओं ने किया हंगामा नोट. फोटो नंबर 20 सीएचपी 13 है. कैप्सन होगा- गैस के लिए हंगामा करते उपभोक्ता पुलिस ने अपनी उपस्थिति में कराया सिलिंडर का वितरणएकमा. रसोई गैस नहीं मिलने से नाराज उपभोक्ताओं ने भारत गैस एजेंसी परिसर में हंगामा किया और एजेंसी पर निर्धारित दर से ज्यादा वसूली करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement