दर्जनों मामलों का फरार आरोपित लोहा नट गिरफ्तार दो वर्ष पूर्व रिमांड होम से फरार हुआ था लोहा नटलूट, डकैती समेत कई मामलों में था वांछितजिले के कई थानों की पुलिस कर रही थी तलाशएएसआइ के साथ लोहा ने की हाथापाई नोट: फोटो नंबर 20 सी.एच.पी 4 है कैप्सन होगा- पुलिस की गिरफ्त में लोहा नटसंवाददाता, दाउदपुर (मांझी)लूट, डकैती समेत कई मामलों में वांछित व दो वर्ष पूर्व रिमांड होम से फरार लोहा नट उर्फ भुअर नट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. काफी मशक्कत के बाद स्थानीय बाजार की पुरानी चट्टी से उसकी गिरफ्तारी हुई है. जानकारी के अनुसार, एकमा थाना क्षेत्र के पचुआं निवासी गणेश नट का पुत्र लोहा नट उर्फ भुअर नट दो वर्ष पूर्व रिमांड होम से फरार हुआ था. उसके बाद से लगातार वह अपराध कर्म में लिप्त था. थानाध्यक्ष राज कौशल ने बताया कि लोहा नट को गिरफ्तार करने के लिए जिले के कई थानों की पुलिस लगी हुई थी. पुलिस को जानकारी मिली कि भुअर अपने साथियों के साथ किसी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्र हुआ है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राज कौशल, एएसआइ लक्ष्मण यादव, एचएन सिंह, लक्ष्मेश्वर सिंह सहित पुलिस बल की टीम गठित कर जाल बिछाया गया. इसकी भनक लोहा नट को भी लग गयी और वह फरार होने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान पुलिस ने उसे दबोच लिया. एएसआइ लक्ष्मण यादव के साथ लोहा की हाथापाई भी हुई. किंतु, उसे पुलिस ने अपने काबू में कर लिया. गिरफ्तार लोहा को पुलिस ने पूछताछ कर जेल भेज दिया है. लोहा के पकड़े जाने से कई आपराधिक कांडों का खुलासा होने की संभावना जतायी जा रही है.
BREAKING NEWS
दर्जनों मामलों का फरार आरोपित लोहा नट गिरफ्तार
दर्जनों मामलों का फरार आरोपित लोहा नट गिरफ्तार दो वर्ष पूर्व रिमांड होम से फरार हुआ था लोहा नटलूट, डकैती समेत कई मामलों में था वांछितजिले के कई थानों की पुलिस कर रही थी तलाशएएसआइ के साथ लोहा ने की हाथापाई नोट: फोटो नंबर 20 सी.एच.पी 4 है कैप्सन होगा- पुलिस की गिरफ्त में लोहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement