17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23 किसान सलाहकार चयनमुक्त

छपरा (सारण) : रबी फसल के बेहतर उत्पादन के लिए 22-23 दिसंबर को कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में कृषि यांत्रिकरण सह उत्पादन मेले का आयोजन होगा. इसकी तैयारी विभाग ने शुरू कर दी है. जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णकांत झा ने बताया कि सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियों, कृषि समन्वयकों को आवश्यक निर्देश दे दिया गया […]

छपरा (सारण) : रबी फसल के बेहतर उत्पादन के लिए 22-23 दिसंबर को कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में कृषि यांत्रिकरण सह उत्पादन मेले का आयोजन होगा. इसकी तैयारी विभाग ने शुरू कर दी है. जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णकांत झा ने बताया कि सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियों, कृषि समन्वयकों को आवश्यक निर्देश दे दिया गया है. उन्होंने कहा कि कृषकों को गुणवत्तायुक्त यंत्र सही दर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.

वितरित होनेवाले यंत्रों की लाभुक किसानों के साथ फोटोग्राफी कराने को कहा गया है. बिना पूर्वानुमति के कृषि यंत्र के लक्ष्य में परिवर्तन नहीं किया जायेगा. कृषि विभाग से निबंधित डीलरों से ही मेला एवं मेले से बाहर भी कृषि यंत्र का क्रय करने की व्यवस्था है. अनुदान राशि का भुगतान किसानों-डीलरों को आरटीजीएस एनइएफटी के द्वारा किया जायेगा.

उन्होंने बताया कि स्वीकृति पत्र के साथ किसान मेले में आकर कृषि यंत्र का क्रय कर सकते हैं. चयन में त्रुटियों का हुआ निराकरण प्रधान सचिव के निर्देश के आलोक में चयन समिति की बैठक में त्रुटियों का निराकरण कर लिया गया है. डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य रूप से छह बिंदुओं पर निर्णय लिये गये.

जिले से बाहर के एक अभ्यर्थी राजीव रंजन को चयनमुक्त कर दिया गया. 45 दिनों का प्रशिक्षण प्राप्त 41 अभ्यर्थियों को न्यायादेश की प्रत्याशा में प्रतीक्षा सूची में रखा गया है, जिसमें अमित कुमार कुशवाहा तथा मो इजहार आलम भी शामिल हैं. वोकेशनल विषय से उत्तीर्ण राजू कुमार सिंह एवं चंद्रशेखर सिंह को चयनमुक्त कर दिया गया.

प्राप्तांक प्रतिशत कम रहने के कारण पंकज कुमार, अरूण कुमार सिंह, रंजन कुमार, मनींद्र किशोर प्रसाद, राजीव रंजन, जितेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार मांझी समेत आठ किसान सलाहकारों को चयनमुक्त कर दिया गया है. 2010 में काउंसेलिंग में अनुपस्थित और 2012 में चयनित 10 किसान सलाहकारों को चयनमुक्त किया गया. इसके अलावा दो अन्य को भी चयनमुक्त कर दिया गया. इस तरह कुल 23 किसान सलाहकारों को चयनमुक्त किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें