दो पक्षों में मारपीट में दो घायल दो प्राथमिकियां दर्ज
मशरक : थाना क्षेत्र के तख्त गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल मशरक पूरब टोला निवासी रजनीश कुमार सिंह को छपरा रेफर कर दिया गया. वहीं, मशरक तख्त गांव के कांति कुंवर का उपचार पीएचसी में कराया गया. दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
एक पक्ष के रजनीश कुमार ने मारपीट कर मोटरसाइकिल छीनने का आरोप लगाते हुए बंगरा पंचायत के मुखिया संजय कुमार, उनके छोटे भाई सरोज कुमार सहित पांच को अभियुक्त बनाया है. वहीं, दूसरे पक्ष के कांति कुंवर ने दरवाजे पर आकर मारपीट किये जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें धनौती गांव के पैक्स अध्यक्ष सहित पांच को नामजद अभियुक्त बनाया है. पुलिस ने मशरक तख्त गांव से कांति कुंवर के दरवाजे से दो बाइकें बरामद की हैं. मामले की छानबीन चल रही है.