छात्रों ने कुरसियां व बेंच तोड़ीदो गांवों के छात्रों के बीच विवाद का अखाड़ा बना आदर्श उच्च विद्यालय, कोहड़ाटेस्ट परीक्षा देने आये परीक्षार्थी आपस में भिड़े छात्र-छात्राओं में मची अफरा-तफरी मना करने पर शिक्षक से उलझे मनबढ़ू छात्र पुलिस के हस्तक्षेप से शांत हुआ मामलानोट. फोटो मेल से भेजा जा रहा है. संवाददाता, दाउदपुर (मांझी) प्रखंड क्षेत्र के आदर्श उच्च विद्यालय, कोहड़ा में दो दिन पूर्व हुए छात्रों के विवाद के बाद शनिवार को दो गुटों में पुन: भिड़ंत हो गयी, जिसकी वजह से विद्यालय में भगदड़ मच गयी. टेस्ट परीक्षा देने आये परीक्षार्थी आपस में भिड़ कर जम कर हंगामा व तोड़-फोड़ की. छात्रों ने विद्यालय की लगभग आधा दर्जन कुरसियाें और मेजों को तोड़ डाला. विद्यालय के शिक्षकों के विरोध पर छात्र शिक्षकों से भी उलझ गये. मालूम हो कि विद्यालय में मैट्रिक की टेस्ट परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राएं अफरा-तफरी का माहौल देख कर परीक्षा कक्ष छोड़ विद्यालय के मैदान में आ गये. इस घटना की सूचना प्रधानाध्यापक द्वारा थानाध्यक्ष को दी गयी. थानाध्यक्ष राज कौशल, एसआइ हरिनारायण सिंह, लक्ष्मण यादव, मुखिया ओमप्रकाश कुशवाहा विद्यालय पहुंच कर छात्रों को शांत कराने का प्रयास किया. अथक प्रयास के बाद छात्राओं को उनके कक्ष में बैठाया और छात्रों को विद्यालय के मैदान में बैठा कर परीक्षा दिलवायी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिलुई गांव और बेलदारी गांव के दो युवकों की मोटरसाइकिलों की टक्कर पर विवाद में विद्यालय में तोड़-फोड़ की गयी. शुक्रवार को पिलुई गांव के कुछ लोगों ने विद्यालय पहुंच कर बेलदारी गांव के छात्रों के साथ मारपीट कर दी. इसको लेकर बेलदारी गांव के लोगों ने शनिवार को विद्यालय में पहुंच कर आपस में झगड़ा व मारपीट की. दोनों गांवों के लोगों के बीच लाठी-डंडे खूब चले. आक्रोशित लोगों ने विद्यालय की कुरसी तथा बेंच तोड़ डाली. हालांकि मारपीट के दौरान किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. प्रशासन की देख-रेख में परीक्षा संपन्न करायी गयी.
BREAKING NEWS
छात्रों ने कुरसियां व बेंच तोड़ी
छात्रों ने कुरसियां व बेंच तोड़ीदो गांवों के छात्रों के बीच विवाद का अखाड़ा बना आदर्श उच्च विद्यालय, कोहड़ाटेस्ट परीक्षा देने आये परीक्षार्थी आपस में भिड़े छात्र-छात्राओं में मची अफरा-तफरी मना करने पर शिक्षक से उलझे मनबढ़ू छात्र पुलिस के हस्तक्षेप से शांत हुआ मामलानोट. फोटो मेल से भेजा जा रहा है. संवाददाता, दाउदपुर (मांझी) […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement