जलालपुर : प्रखंड के किसानों के द्वारा रबी फसल की बोआई का काम शुरू कर दिया गया है. खेतों में नमी नहीं होने के कारण किसान पटवन कर गेहूं आदि की फसल रोपने को विवश हैं. हालांकि, सरकार के द्वारा किसानों को सिंचाई कर रबी की फसल बोने तथा बाद में फसल की सिंचाई के लिए कुल तीन बार के हिसाब से लोगों के क्षेत्रफल अनुसार डीजल सब्सिडी दी जानी है. इसकी राशि भी प्रखंड को मिल गयी है.
इसका वितरण पंचायतों में गठित प्रखंडस्तरीय डीजल अनुदान वितरण सह अनुश्रवण समिति की देख-रेख में करनी है. परंतु, अब तक प्रखंड की किसी भी पंचायत में डीजल सब्सिडी वितरण की दिशा में प्रगति नहीं दिखती है. इसको लेकर जरूरतमंद किसानों में मायूसी छायी हुई है.
पंचायतों के लिए मिली राशि डीजल सब्सिडी को लेकर प्रखंड की कुल 15 पंचायतों को खेतों के पटवन के लिए प्रथम किस्त के रूप में कोटिवार लगभग 19,79,045 रुपये उपलब्ध कराये गये हैं. किसानों को एक एकड़ के हिसाब से प्रति एकड़ 10 लीटर व 30 रुपये प्रति लीटर की दर से 300 रुपये की अनुदान राशि किसानों को देनी है. वैसे किसानों को कुल तीन पटवन के हिसाब से नौ सौ रुपये देने होंगे. वहीं, इसको लेकर पर्यवेक्षण निगरानी समिति का भी गठन किया गया है.
ये होंगे अनुश्रवण समिति सदस्यजीते मुखिया अध्यक्ष व हारे हुए मुखिया जीते सरपंच सदस्य व हारे सरपंचजीते पंचायत समिति सदस्य व हारे बीडीसीपंचायत के वार्ड सदस्यकृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, हल्का कर्मचारी, पंचायत सेवक होंगे सदस्य एक एकड़ के लिए अधिकतम नौ सौ रुपये मिलेंगे किसानों को अनुदान के रूप मेंक्या कहते हैं
अधिकारी डीजल अनुदान सब्सिडी की प्रथम किस्त की राशि किसानों के खातों में भेजी जा चुकी है. दूसरी किस्त की राशि मिलते ही किसानों के खातों में भेज दी जायेगी.राजेश भूषण बीडीओ, जलालपुर कोटि ®राशिसामान्य ®16,42,608अनुसूचित जाति ®316647कुल ®19,79,045