17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफवाहों के प्रतिकूल दिखा बिहार: गुरमिंदर

अफवाहों के प्रतिकूल दिखा बिहार: गुरमिंदरआतिथ्य की पदाधिकारी व खिलाड़ी कर रहे हैं सराहना हर संभव बेहतर आवासन व भोजन का दिख रहा प्रयास संवाददाता, छपरा (सदर)बिहार के संबंध में सुन रहे अफवाहों के प्रतिकूल दिखे बिहारी भाई. 42वीं जूनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल बालक -बालिका प्रतियोगिता के दौरान आयोजन समिति द्वारा खिलाड़ियों, रेफरी, तकनीकी पदाधिकारियों के […]

अफवाहों के प्रतिकूल दिखा बिहार: गुरमिंदरआतिथ्य की पदाधिकारी व खिलाड़ी कर रहे हैं सराहना हर संभव बेहतर आवासन व भोजन का दिख रहा प्रयास संवाददाता, छपरा (सदर)बिहार के संबंध में सुन रहे अफवाहों के प्रतिकूल दिखे बिहारी भाई. 42वीं जूनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल बालक -बालिका प्रतियोगिता के दौरान आयोजन समिति द्वारा खिलाड़ियों, रेफरी, तकनीकी पदाधिकारियों के लिए आगमन के साथ ही बेहतर आतिथ्य दरसाया गया. वहीं, आवासन एवं भोजन के दौरान भी हरसंभव बेहतरी का प्रयास करना सराहनीय है. ये उद्गार इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पहुंचे सबसे उम्रदराज पदाधिकारी व राजस्थान टीम के मैनेजर गुरमिंदर सिंह ने बुधवार को भोजन स्थल रामजयपाल कॉलेज परिसर में व्यक्त किये. वहीं, वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के वरीय पदाधिकारी व पंजीयन प्रभारी ऋषवर्कर ने कहा कि अभी तक की व्यवस्था संतोषजक है. आधा दर्जन होटलों व स्कूलों में ठहरे है खिलाड़ी पदाधिकारीआयोजन कमेटी के अध्यक्ष सह सारण वॉलीबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष विनय सिंह की मानें, तो तकनीकी पदाधिकारियों व अन्य पदाधिकारियों को छपरा शहर के अशोका ग्रांट, राजस्थान, शिमला, इंद्रलोक, रामदूत आदि होटलों में ठहराया गया है. वहीं, बालक वर्ग के खिलाड़ियों को सीपीएस, चांदमारी तथा बालिकाओं को बीके केजी, छपरा में ठहराया गया है. जाड़े के मौसम को देखते हुए पर्याप्त बिछावन व रजाई की व्यवस्था की गयी है. वहीं, ठहराव स्थल पर बुनियादी जरूरतें उपलब्ध हैं. राज्यों के हर रोज भोजन के मेन्यू में परिवर्तन का प्रयासभोजन स्थल के प्रभारी अशोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को ठंड के मद्देनजर छोले-भटूरे, दोपहर में जीरा-चावल, चना दाल, रोटी व सब्जी की व्यवस्था की गयी. वहीं, रात में चिकेन तथा शाकाहारी के लिए मटर-पनीर की व्यवस्था की गयी है. गुरुवार को दक्षिण भारतीय खिलाड़ियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इटली, बड़ा व सांभर की व्यवस्था की गयी है. आयोजन समिति के द्वारा भोजन स्थल पर ऑफिसियल, बालक/बालिका खिलाड़ियों के लिए पांच काउंटर बनाये गये हैं. वहीं, ठंड के मद्देनजर स्टेडियम में भी समय-समय पर चाय की व्यवस्था की गयी है, जिससे खिलाड़ी बिना परेशानी के भोजन का आनंद उठा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें