15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंडामन मामले में पेश नहीं हुए पुलिस अधिकारी

गंडामन मामले में पेश नहीं हुए पुलिस अधिकारी साक्ष्य के लिए होना था प्रस्तुतमीना-अर्जुन की हुई पेशीछपरा (कोर्ट). व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय विजय आनंद तिवारी के न्यायालय में चल रहे गंडामन हादसा मामले के सत्रवाद संख्या 811/13 में अभियोजन द्वारा गवाह प्रस्तुत नहीं किया जा सका. गुरुवार को इस मामले […]

गंडामन मामले में पेश नहीं हुए पुलिस अधिकारी साक्ष्य के लिए होना था प्रस्तुतमीना-अर्जुन की हुई पेशीछपरा (कोर्ट). व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय विजय आनंद तिवारी के न्यायालय में चल रहे गंडामन हादसा मामले के सत्रवाद संख्या 811/13 में अभियोजन द्वारा गवाह प्रस्तुत नहीं किया जा सका. गुरुवार को इस मामले में सीवान जिले के मैरवा थाना के तत्कालीन प्रभारी रमेश कुमार को साक्ष्य के लिए प्रस्तुत होना था. परंतु वे कोर्ट में प्रस्तुत नहीं हुए, जिस वजह से साक्ष्य की प्रक्रिया नहीं हो सकी. हालांकि साक्ष्य के परीक्षण व प्रति परीक्षण करने के लिए लोक अभियोजन सुरेंद्र नाथ सिंह व सहायक समीर मिश्रा तथा बचाव पक्ष से भोला प्रसाद व सहायक नरेश प्रसाद राय न्यायालय में उपस्थित थे. साक्षी के कोर्ट में प्रस्तुत नहीं होने पर न्यायालय ने सारण एसपी को इसकी सूचना देने तथा शुक्रवार को साक्षी को कोर्ट में प्रस्तुत कराने के लिए अभियोजन को सुनिश्चित करने का आदेश दिया. न्यायालय के आदेश पर अभियोजन द्वारा सारण एसपी को पत्र के माध्यम से सूचना दिये जाने की बात कही गयी है. इधर, मामले में आरोपित मीना देवी और अर्जुन राय की न्यायालय में पेशी हुई, जिन्हें शुक्रवार चार दिसंबर को पुन: आने का आदेश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें