छपरा / पटना : जेपी विश्वविद्यालयछपरा के भ्रष्टाचार के मामले में चार्जशीटेड कुलपति द्विजेंद्र गुप्ता को राज्यपाल-सह-कुलाधिपति ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति पद से आज त्यागपत्र देने को कहा.
महामहिम राज्यपाल-सह-कुलाधिपति श्री राम नाथ कोविन्द ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 द्विजेन्द्र कुमार गुप्ता के विरूद्ध विजिलेन्स इनवेस्टिगेशन ब्यूरो द्वारा समर्पित अभियोग-पत्र को दृष्टिगत रखते हुए ‘बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 1976’ (अद्यतन संशोधित) की धारा 11(।) के अन्तर्गत श्री द्विजेन्द्र कुमार गुप्ता, कुलपति, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा को आज दिनांक 02.12.2015 को त्यागपत्र देने को कहा है.
कुलाधिपति ने अपने आदेश में कहा है कि कुलपति श्री गुप्ता द्वारा त्याग-पत्र नहीं दिए जाने की स्थिति में भी ‘बिहार विश्वविद्यालय अधिनियम 1976’ की धारा 11 (3) के अन्तर्गत यह समझा जाएगा कि उन्होंने अपना त्याग-पत्र दे दिया है एवं फलतः जयप्रकाश विश्वविद्यालय का कुलपति-पद नियमित तौर पर रिक्त हो गया है.