छपरा (सारण) : अब बुकिंग क्लर्क भी करेंगे ट्रेनों में टिकट की जांच. इस आशय का निर्देश पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक ने जारी किया. अनारक्षित टिकट बुकिंग काउंटर तथा आरक्षित टिकट बुकिंग काउंटरों पर कार्यरत बुकिंग क्लर्क कम-से-कम चार ट्रेनों में यात्रियों के टिकट की जांच करेंगे. बुकिंग क्लर्क उन्हीं ट्रेनों में टिकट की जांच करेंगे,
जिन ट्रेनों का उन स्टेशनों पर ठहराव होगा. क्या है निर्देशमंडल रेल प्रबंधक के नये निर्देश के मुताबिक वैसे सभी स्टेशनों पर टिकट जांच होगी, जहां टीटीइ पदस्थापित नहीं हैं. उन स्टेशनों के टिकट बुकिंग काउंटरों पर कार्यरत बुकिंग क्लर्क ही टिकट की जांच करेंगे. इसके लिए ट्रेनों को चिह्नित कर बुकिंग क्लर्कों को जिम्मेवारी दी जा रही है.
बिना टिकट-अनियमित यात्रा करनेवालों पर शामतबिना टिकट तथा अनियमित यात्रा करनेवालों पर शामत आ गयी है. सोनपुर मंडल के सभी रेल खंडों पर टिकट जांच अभियान तेज कर दिया गया है. इसका असर आम व खास सभी पर पड़ा है. ट्रेनों के जेनरल, स्लीपर, एसी कोच में समान रूप से जांच की जा रही है. रेलकर्मियों तथा सुरक्षाकर्मियों के भी बिना टिकट यात्रा करने पर रेलवे प्रशासन की विशेष नजर है. अधिकारियों के द्वारा इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है.
रेलवे प्रशासन के कड़े रुख का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि कई टीटीइ भी बिना टिकट यात्रा करते पकड़े जा चुके हैं और उनसे जुर्माना भी वसूला जा चुका है. रेल राजस्व में वृद्धि एक पखवारा पहले शुरू किये गये इस अभियान का असर रेलवे राजस्व पर भी पड़ा है. रेलवे राजस्व में गुणात्मक वृद्धि हुई है. टिकट की बिक्री भी बढ़ी है. अनियमित यात्रा करनेवालों पर लगाम भी लगा है. स्लीपर कोच में गलत ढ़ंग से सफर करनेवालों को जुर्माना भरना पड़ रहा है.
इससे स्लीपर टिकट पर यात्रा करने वालों को काफी सहूलियत हो रही है. उन रेलखंडों पर बिना टिकट सफर करनेवालों में हड़कंप मचा हुआ है. सोनपुर मंडल रेल प्रशासन ने यह नया प्रयोग शुरू किया है, जिसे रेलवे के हित में सराहनीय कदम माना जा रहा है. क्या है उद्देश्य बिना टिकट यात्रा करनेवालों पर लगाम कसना रेल राजस्व में वृद्धि करनाटिकट की बिक्री को बढ़ावा देनावैसे ट्रेनों में भी जांच करना, जिनमें टीटीइ के द्वारा जांच नहीं हो रही हैटिकट जांच को बढ़ावा देनाउन रेलखंडों पर भी टिकट जांच अभियान चलाना, जहां फिलहाल जांच की व्यवस्था नहीं है