छपरा. अखिल भारतीय सर्वांगीण विकास संस्था, सारण द्वारा क्लीन, ग्रीन व हेल्दी सिटी परियोजना के तहत पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया. शिविर का उद्घाटन हिमाचल प्रदेश शिमला के आइजी जय प्रकाश सिंह, नगर निगम छपरा के मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता, अभास के सचिव रमेश कुमार सिंह और डॉ एके सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वालित कर किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डब्लू सिंह का वजन, ब्लड प्रेशर और शुगर जांच कर शिविर आरम्भ किया गया. मौके पर चिकित्सकों ने मुख्य रूप से शुगर, लिवर समस्या, कब्ज, कमर दर्द, कमजोरी एवं अन्य रोगों की जांच की. कुल 57 लोगों की एवं निःशुल्क दवा उपलब्ध करायी गयी. कैंप के आयोजन में प्रमोद कुमार सिंह, विश्वजीत सिन्हा, वकील, बब्लू जी, रितेश कुमार सिंह, मनीष कुमार, राजू जी ने सहयोग किया. अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन सचिव श्री सिंह ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है