प्रस्तावित मढ़ौरा डीजल रेल इंजन निर्माण कारखाने के लिए डीएम दीपक आनंद ने शुक्रवार को रेलवे के पदाधिकारियों को जमीन का कब्जा दिलाया.
इससे कारखाने के निर्माण कार्य एक कदम और बढ़ गया. जिला भु-अजर्न पदाधिकारी डॉ कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि 226.9 एकड़ जमीन का कब्जा दिलाया गया है. इसकी 80 फीसदी से अधिक की राशि का भुगतान जमीन मालिकों को कर दिया गया है.
जमीन अधिग्रहण की कुल राशि 21.17 करोड़ थी. उधर, डीजल लोको मोटिव के उप मुख्य अभियंता अशोक कुमार सिंह ने बताया कि भारत में दूसरे इस डीजल रेल इंजन निर्माण कारखाने के लिए 80 फीसदी रेल तथा सड़क लिंक करने का काम हो चुका है.
पीपीपी मोड पर बनने वाले इस डीजल लोको मोटिव कारखाने के लिए विद्युत कनेक्शन की प्रक्रिया शुरू करने का काम किया जायेगा. भारतीय रेल अधिनियम 1989 के तहत अधिगृहीत यह जमीन ताल पुरैना मढ़ौरा में स्थित है.