17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़कों पर भरा पानी

राहगीरों को करना पड़ रहा है मुश्किलों का सामना छपरा (सदर) : शहर में शनिवार को दोपहर में हुई झमाझम बारिश के बाद एक ओर ऊमस भरी गरमी से आमलोगों को राहत मिली है, वहीं छपरा नगर पर्षद की सफाई व्यवस्था की पोल खुल गयी. लगभग एक घंटे तक हुई बारिश के कारण शहर के […]

राहगीरों को करना पड़ रहा है मुश्किलों का सामना
छपरा (सदर) : शहर में शनिवार को दोपहर में हुई झमाझम बारिश के बाद एक ओर ऊमस भरी गरमी से आमलोगों को राहत मिली है, वहीं छपरा नगर पर्षद की सफाई व्यवस्था की पोल खुल गयी. लगभग एक घंटे तक हुई बारिश के कारण शहर के दर्जन भर सड़कें झील में तब्दील हो गयीं, जिससे राहगीरों को इन सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया.
सड़कों पर एक से दो फुट जमा हो गया पानी : एक घंटे तक हुई बारिश के बाद शहर की सलेमपुर से शिल्पी सिनेमा चौक जानेवाली सड़क, मौना रोड से महेंद्र बाबू के हाता होते मौना मिश्र टोली जानेवाली सड़क, जोगिनिया कोठी से कचहरी स्टेशन जानेवाली सड़क, गांधी चौक से कटहरीबाग की ओर जाने वाली सड़क नगर पालिका चौक से जोगिनिया कोठी जानेवाली सड़क आदि सड़कों पर नाले का एक से दो फुट गंदा जल जमा हो गया, जिससे राहगीरों, खासकर बच्चों व महिलाओं को चलना मुश्किल हो गया.
विभिन्न कार्यालय परिसर में भर गया पानी : बारिश के बाद समाहरणालय के वाणिज्यकर विभाग, जिला परिषद कार्यालय परिसर, प्रमंडलीय आयुक्त व डीआइजी कार्यालय परिसर, सिविल कोर्ट परिसर, नगर थाना परिसर, सदर अस्पताल परिसर आदि विभिन्न कार्यालय परिसर में जलजमाव के कारण कार्यालय परिसरों में काम करनेवाले कर्मियों व अपने काम के लिए आनेवाले आम जनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
नाली की सफाई नहीं होने से जलजमाव
बारिश के बाद विभिन्न मार्गो व कार्यालय परिसर में जलजमाव की वजह से नगर पर्षद के द्वारा विभिन्न नालों की सफाई नहीं कराना है. हालांकि आम लोगों में इस बात को लेकर चर्चा होती रही कि शहर की नालियों की सफाई कराने के लिए सरकार के द्वारा समय-समय पर लाखों रुपये आवंटित होते रहे.
परंतु, नगर परिषद प्रशासन ने सफाई की महज खानापूर्ति की. जिससे शहर में जल जमाव की समस्या जस की तस बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें