Advertisement
दारोगा राय-जंकशन पथ पर लगेंगे एलक्ष्डी
छपरा (सदर) : दारोगा राय चौक से छपरा जंकशन तक पहुंचनेवाली सड़क एलक्ष्डी लाइट से विधानसभा चुनाव से पूर्व जगमगायेगी.इसके लिए प्रमंडलीय आयुक्त प्रभात शंकर तथा डीएम दीपक आनंद की पहल पर 25 लाख रुपये की योजना तैयार की गयी है. शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर कार्य शुरू किया जायेगा. डुडा के कार्यपालक अभियंता […]
छपरा (सदर) : दारोगा राय चौक से छपरा जंकशन तक पहुंचनेवाली सड़क एलक्ष्डी लाइट से विधानसभा चुनाव से पूर्व जगमगायेगी.इसके लिए प्रमंडलीय आयुक्त प्रभात शंकर तथा डीएम दीपक आनंद की पहल पर 25 लाख रुपये की योजना तैयार की गयी है. शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर कार्य शुरू किया जायेगा.
डुडा के कार्यपालक अभियंता आरपी सिंह के अनुसार, एलक्ष्डी लाइन लगाने तथा तीन वर्ष तक उसके मेंटेनेंस की जिम्मेवारी संबंधित कार्य एजेंसी की होगी.
एलक्ष्डी लाइट लग जाने से इस मार्ग से रात में गुजरनेवाले यात्रियों को सुविधा होगी. दारोगा राय चौक से छपरा जंकशन तक पहुंचनेवाले मार्ग में 55 से 60 एलक्ष्डी लाइट लगाने का अनुमान है.वहीं, डीएम की पहल पर शीघ्र ही ब्रrापुर तक एलक्ष्टी लाइट लगाने की पहल भी किये जाने की योजना है.
1.3 करोड़ की लागत से होगा राजेंद्र सरोवर का सौंदर्यीकरण
छपरा शहर स्थित राजेंद्र सरोवर के सौंदर्यीकरण कार्य को और बेहतर करने के उद्देश्य से एक करोड़ 30 लाख की राशि स्वीकृत की गयी है.
डूडा के तहत इस सरोवर के सौंदर्यीकरण के तहत वोटिंग सुविधा, कैफेटेरिया, टिकट काउंटर, लाइटिंग तथा तालाब की चारों तरफ ढलान पर बोल्डर पिचिंग का कार्य कराया जायेगा, जिससे तालाब पर आनेवाले लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement