7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में बनेंगे रेलवे के चार नये जंकशन स्टेशन

जिले में कई नयी रेल लाइनें बिछाये जाने की योजना पर हो रहा कार्य जिले में जंकशन स्टेशनों की संख्या हो जायेगी पांच छपरा (सारण) : सारण जिले में रेलवे के चार नये जंकशन स्टेशन बनाये जायेंगे. इसके साथ ही यहां जंकशन स्टेशनों की संख्या पांच हो जायेगी. यात्रााियों की सुविधा की दृष्टि से रेलवे […]

जिले में कई नयी रेल लाइनें बिछाये जाने की योजना पर हो रहा कार्य

जिले में जंकशन स्टेशनों की संख्या हो जायेगी पांच

छपरा (सारण) : सारण जिले में रेलवे के चार नये जंकशन स्टेशन बनाये जायेंगे. इसके साथ ही यहां जंकशन स्टेशनों की संख्या पांच हो जायेगी. यात्रााियों की सुविधा की दृष्टि से रेलवे के द्वारा जिले में कई नयी रेल लाइन बिछाये जाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है. आनेवाले समय में यहां रेल लाइनों का जाल बिछ जायेगा. नयी रेल लाइनों के बिछाने का कार्य पूर्ण होने के साथ ही यात्रााियों को न केवल बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि प्रमंडलीय मुख्यालय, छपरा सभी दिशाओं से रेल लाइन से जुड़ जायेगा.

जनवरी में चालू हो जायेगा मशरक -दुरौंधा रेल मार्ग

मशरक से दुरौंधा वाया महाराजगंज के बीच नयी रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन जनवरी से शुरू हो जायेगा. दुरौंधा से महाराजगंज के बीच पहले से बड़ी रेल लाइन है और महाराजगंज से मशरक के बीच नयी रेल लाइन बिछाने का कार्य तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद के कार्यकाल में शुरू हुआ था. उनके रेलमंत्री पद से हटने के बाद इस परियोजना के लिए धन उपलब्ध नहीं कराये जाने से कार्य की गति धीमी हो गयी है. इधर के दिनों में कार्य में फिर तेजी आयी है.

50 फीसदी कार्य पूर्ण

मशरक से महाराजगंज नयी रेल लाइन बिछाने का 50 फीसदी कार्य पूर्ण हो गया है. शेष 50 फीसदी कार्य भी तेजी से कराये जा रहे हैं. मशरक से महाराजगंज की दूरी करीब 36 किमी है और 18 किलोमीटर तक रेल लाइन बिछाया जा चुका है. नयी रेल लाइन 18 किमी तक और बिछायी जानी है.

मशरक-मकेर के बीच बिछेगी नयी रेल लाइन

मशरक से मकेर के बीच नयी रेल लाइन बिछायी जायेगी. छपरा से मकेर होती हुई मुजफ्फरपुर तक नयी रेल लाइन बिछाये जाने का पहले से प्रस्ताव है. इस प्रकार छपरा से मकेर होती हुई मुजफ्फरपुर के बीच प्रस्तावित नयी रेल लाइन को मशरक से मकेर के बीच जोड़ा जायेगा. मशरक से मकेर के बीच नयी रेल लाइन बिछाने का उद्देश्य थावे तथा महाराजगंज को सीधे मुजफ्फरपुर से जोड़ना है.

क्या कहते हैं अधिकारी

नयी रेल परियोजनाओं के पूर्ण होने पर मशरक, मकेर तथा छपरा ग्रामीण स्टेशनों को जंकशन बनाया जायेगा. यह निर्णय तकनीकी दृष्टिकोण से लिया गया है.

अशोक कुमार,रेलवे जनंसंपर्क अधिकारी, वाराणसी मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें