Advertisement
गंडामन मामले में फिर नहीं हुई गवाही
छपरा (कोर्ट) : मशरक के गंडामन धर्मासती स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में हुई 23 बच्चों की मौत मामले में पुन: अभियोजन द्वारा गवाह प्रस्तुत नहीं किया गया. इस वजह से लगातार तीसरी तिथि को गवाही नहीं हो सकी. शुक्रवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय विजय आनंद तिवारी के कोर्ट में गंडामन हादसा मामले […]
छपरा (कोर्ट) : मशरक के गंडामन धर्मासती स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में हुई 23 बच्चों की मौत मामले में पुन: अभियोजन द्वारा गवाह प्रस्तुत नहीं किया गया. इस वजह से लगातार तीसरी तिथि को गवाही नहीं हो सकी.
शुक्रवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय विजय आनंद तिवारी के कोर्ट में गंडामन हादसा मामले के सत्र वाद संख्या 811/13 में पीएमसीएच के चिकित्सकों की गवाही होनी थी, जिनके न्यायालय में प्रस्तुत नहीं होने के कारण गवाही नहीं हो सकी. एक बार फिर गवाही की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया. न्यायाधीश श्री तिवारी ने साक्ष्य के लिए तीन अगस्त को तिथि निर्धारित की है.
ज्ञात हो कि लगातार गवाहों के न्यायालय में उपस्थित नहीं होने को लेकर बचाव पक्ष के अधिवक्ता भोला प्रसाद व नरेश प्रसाद राय ने कोर्ट को एक आवेदन देते हुए अभियोजन द्वारा करायी जानेवाली गवाही को रोक दिये जाने का आग्रह किया था. इधर, अभियोजन की ओर से लोक अभियोजक की ओर से लोक अभियोजक अजीत कुमार सिंह ने साक्ष्य के लिए गवाहों को न्यायालय में प्रस्तुत कराये जाने को लेकर पीएमसीएच के अधीक्षक तथा विधि विज्ञान प्रयोगशाला के निदेशक को पत्र भेज कर गवाह चिकित्सकों एवं विशेषज्ञों को न्यायालय में प्रस्तुत कराये जाने का आग्रह किया है.
इधर, मामले में आरोपित बनायी गयीं मीना देवी अपने आरोपित पति अजरुन राय के साथ न्यायालय में प्रस्तुत हुईं, जिनकी न्यायिक हिरासत की अवधि तीन अगस्त तक बढ़ा दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement