बनियापुर :एनएच 101 पर बनियापुर मुख्य बाजार में गंडकी नदी पर नये पुल के निर्माण के लिए पुराने पुल को ध्वस्त कर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बनाया गया डायवर्सन हल्की बारिश एवं जलजमाव में खुलने लगा है. नवनिर्मित डायवर्सन में तेजी से कटाव होने से डायवर्सन काफी संकीर्ण हो गया है. इससे वाहनचालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों में दुर्घटना की आशंका को ले भय एवं दहशत का माहौल कायम है. अगर इसी रफ्तार में कटाव जारी रहा, तो आनेवाले दिनों में बनियापुर का संपर्क जिला मुख्यालय से भंग हो सकता है.
वहीं, जिला मुख्यालय से बनियापुर होते हुए सीवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण सहित आधा दर्जन जिलों में आने-जाने के लिए प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में यात्री इसी रास्ते से सफर करते हैं. पुल निर्माण कंपनी के संवेदक एवं कर्मी कटाव को रोकने का कार्य युद्ध स्तर पर चला रहे हैं. डायवर्सन में कटाव की चर्चा आम लोगों में जोरों पर है और लोग इस कारण घटिया निर्माण कार्य बता रहे हैं. आम लोगों का कहना है कि अगर निर्माण कार्य के समय ही सुरक्षा के इंतजाम की व्यवस्था की जाती, तो आज ऐसे हालात नहीं बनते.