Advertisement
डीडीटी छिड़कावकर्मियों की हड़ताल खत्म
डीएम द्वारा कर्मियों के समायोजन के आश्वासन के बाद काम पर लौटे छिड़कावकर्मी छपरा (सदर) : डीडीटी छिड़काव कर्मियों कि हड़ताल डीएम दीपक आनंद के आश्वासन के बाद बुधवार को समाप्त हो गया व सभी छिड़कावकर्मियों ने गुरुवार से कार्य पर लौटने का आश्वासन दिया. डीएम श्री आनंद ने डीडीटी छिड़कावकर्मियों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा अपने […]
डीएम द्वारा कर्मियों के समायोजन के आश्वासन के बाद काम पर लौटे छिड़कावकर्मी
छपरा (सदर) : डीडीटी छिड़काव कर्मियों कि हड़ताल डीएम दीपक आनंद के आश्वासन के बाद बुधवार को समाप्त हो गया व सभी छिड़कावकर्मियों ने गुरुवार से कार्य पर लौटने का आश्वासन दिया. डीएम श्री आनंद ने डीडीटी छिड़कावकर्मियों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा अपने समायोजन संबंधी मांगों को रखने के बाद कहा कि उन्हें भी सीवान में जिस तरह समायोजित किया गया है, उसी तरह सारण में भी समायोजन का प्रयास किया जायेगा.
प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से मिल कर कहा था कि डीडीटी छिड़कावकर्मियों का समायोजन ग्रेड तीन में किया गया है, उसी प्रकार सारण में किया जायेगा, तो वे हड़ताल वापस ले लेंगे. डीएम द्वारा उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिये जाने के बाद ही
कर्मियों ने हड़ताल वापस ली.
वार्ता में स्वास्थ्य महानिदेशालय के अपर निदेशक डॉ नुपूर राय, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ बीके श्रीवास्तव तथा डब्ल्यूएचओ के सलाहकार डॉ राजेश पांडेय उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement